CORONA UPDATE: पिछले 24 घंटों में 41, 649 नए मामले आए सामने, 593 लोगों की हुई मौत
नई दिल्ली: देश में अभी भी कोरोना वायरस (corona virus) की दूसरी लहर (second wave) जारी है। बता दें कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (COVID-19) के 41 हजार 649 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 593 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना महामारी से देश में अब तक 4 लाख 23 हजार 810 लोगों की मौत हो चुकी है।
जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने ताजा आंकड़े जारी किए हैं. जिसमें देश में पिछले 24 घंटे में 37 हजार 291 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। इस दौरान ठीक होने वालों की संख्या 3 करोड़ 7 लाख 81 हजार 263 हो गई है। जबकि अब देश में एक्टिव केस 4 लाख 8 हजार 920 पर आ गए हैं. यानी अब देश में इतने लोगों का इलाज चल रहा है। फिलहाल देशभर में अब तक कोरोना के 3 करोड़ 16 लाख 13 हदार 993 मामले सामने आए हैं।
देशभर के टीकाकरण का आंकड़ा
मालूम हो कि शुक्रवार को देशभर में वैक्सीन की 44,38,901 खुराकें दी गईं। इसके अलावा, 18-44 आयु वर्ग के 20,96,446 लोगों को कल टीके की पहली खुराक दी गई। इसके साथ ही 3,41,500 लोगों ने दूसरी खुराक ली है। बता दें कि टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत से लेकर अब तक सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 18-44 आयु वर्ग के कुल 15,17,27,430 लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है। साथ ही 80,31,011 लोगों को दूसरी खुराक भी दें दी गई है।
गर्भवती महिलाओं को भी लगी वैक्सीन
सूत्रों के अनुसार सरकार ने कहा कि देश में गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष टीकाकरण सत्र में अब तक 2.27 लाख से अधिक गर्भवती महिलाओं को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है। तमिलनाडु में सबसे ज्यादा वैक्सीन की खुराक 78 हजार 838 गर्भवती महिलाओं को दी गई है।