Mahua Moitra: एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पेश, विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
Mahua Moitra: तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) सांसद महुआ मोइत्रा के रिश्वत लेकर सवाल पूछने के मामले में लोकसभा की एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पेश किए जाने के तुरंत बाद सदन में हंगामे के बीच लोकसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित की गई है। रिपोर्ट पेश होने के बाद महुआ के खिलाफ निष्कासन प्रस्ताव लाने की भी तैयारी है। इस बीच सदन के बाहर मोइत्रा ने पत्रकारों से कहा कि मां दुर्गा आ गई है, अब आप महाभारत का रण देखेंगे।
क्या है पूरा मामला
दरअसल भाजपा सांसद निष्कांत दुबे ने मोइत्रा पर आरोप लगाया था कि उन्होंने संसद में सवाल पूछने के लिए रिश्वत ली है। दुबे की शिकायत को लोकसभा अध्यक्ष ने लोकसभा की एथिक्स कमेटी को भेजा था। आचार समिति को आरोपों की जांच का अधिकार होता है। यह समिति सांसदों के आचार, व्यवहार, आचरण पर नजर रखती है। कोई भी व्यक्ति या सासंद किसी सासंद के खिलाफ इस समिति को सबूतों के साथ लिखित में शिकायत दे सकता है।
Mahua Moitra का बयान
महुआ मोइत्रा ने लोकसभा में रिपोर्ट पेश होने से पहले कहा कि मां दुर्गा आ गई है, अब देखेंगे। जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है। उन्होंने वस्त्रहरण शुरू कर दिया है और अब आप महाभारत का रण देखेंगे।
ये भी पढ़ें:Railway Job Recruitment 2023 इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई