अखिलेश यादव की तीखी प्रक्रिया, बोले… ‘16 दिनों में पुलिस ‘हिरासत में मौत (हत्या पढ़ा जाए)’ का दूसरा समाचार मिला’

Mohit Death in Police Custody
Share

Mohit Death in Police Custody : लखनऊ के चिनहट थाने में एक व्यक्ति की हिरासत में मौत के बाद सियासत गरमाई हुई है. अब इस मुद्दे पर सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पुलिस हिरासत का नाम बदलकर अत्याचार गृह रख देना चाहिए. इससे पहले विधायक योगेश शुक्ला ने भी मृतक के परिजनों से मिलकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया था. वहीं सपा नेता पूजा शुक्ला को पीड़ित परिवार से मिलने से रोका गया था उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया था.

‘‘पुलिस हिरासत’ का नाम बदलकर ‘अत्याचार गृह’ रख देना चाहिए’

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक पोस्ट डाला. उन्होंने एक्स हैंडल पर डाले पोस्ट में कहा कि उप्र की राजधानी में पिछले 16 दिनों में पुलिस ‘हिरासत में मौत (हत्या पढ़ा जाए)’ का दूसरा समाचार मिला है। नाम बदलने में माहिर सरकार को अब ‘पुलिस हिरासत’ का नाम बदलकर ‘अत्याचार गृह’ रख देना चाहिए। पीड़ित परिवार की हर माँग पूरी की जाए, हम उनके साथ हैं।

क्षेत्रीय विधायक ने परिजनों से की मुलाकात

परिजनों ने मंत्री आवास के सामने रोड पर बैठक कर सड़क जाम कर दी. इस दौरान मृतक की मां, पत्नी और अन्य परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाए. मामले में क्षेत्रीय विधायक योगेश शुक्ला ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हर संभंव मदद का आश्वासन दिया. वहीं सपा नेता पूजा शुक्ला उनसे मिलने जा रही थीं तो पुलिस ने उन्हें रोका और हिरासत में ले लिया.

परिजनों का आरोप पुलिस पिटाई से हुई थी मौत

मामले में मोहित के परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से मोहित की मौत हुई है. मामले में मृतक के भाई शोभराम का आरोप है कि पुलिस ने उसे बेरहमी से पीटा था. परिजनों का आरोप है कि वो थाने पहुंचे तो उन्हें मोहित से मिलने नहीं दिया गया. मामले में मोहित की मां तपेश्वरी देवी ने तहरीर दी. इसके बाद थाना प्रभारी अश्विनी कुमार चतुर्वेदी सहित तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया.

शांति भंग के आरोप में किया था गिरफ्तार

बताया गया कि शांति भंग के आरोप में मोहित को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस दोनों भाइयों को कोर्ट ले जाने वाली थी. दोनों को चिनहट लॉकअप में बंद किया हुआ था.

यह भी पढ़ें : Punjab : वेतनों में 36 लाख रुपये का घोटाला करने के आरोप में सेवानिवृत्त मुख्य शिक्षक और क्लर्क गिरफ्तार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *