Mohali Video Scandal: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने मामले पर एक्शन लेते हुए हॉस्टल की वॉर्डन को किया सस्पेंड
पंजाब की मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में लड़कियों के वायरल वीडियो का मामला अभी थमता हुआ नजर नहीं आ रहा हैं। बता दें यहां पढ़ने वाली एक छात्रा ने करीब 60 छात्राओं का नहाते हुए वीडियो वायरल कर दिया था। छात्रा ने अन्य छात्राओं के अश्लील वीडियो बनाकर शिमला में बैठे दोस्त के माध्यम से सोशल मीडिया पर वायरल करा दिए। जब इसका पता चला तो 8 छात्राओं ने खुदकुशी की कोशिश की, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें से एक छात्रा की हालत नाजुक बताई जा रही है। जिसके बाद पूरे यूनिवर्सिटी में बवाल मच हुआ है। हालांकि आरोपी छात्रा और उसके दोस्त को शिमला से हिरासत में ले लिया गया है बताया गया युवक छात्रा का प्रेमी है।
मोहाली में लड़कियों के वायरल वीडियो के बाद मचा हंगामा
मोहाली में लड़कियों के वायरल वीडियो के बाद लगातार हंगामा मचा हुआ है पंजाब के SSP शील सोनी ने बयान जारी करते हुए कहा ता कि सोशल मीडिया पर ये अफवाहें फैल रहीं है कि 8 छात्राओं ने सुसाइड करने की कोशिश की है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है ये केवल कोरी अफवाहें हैं। वहीं पंजाब के सीएम भगवंत मान ने इस पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। इस मामले को लेकर छात्राओं ने क देर रात तक विरोध प्रदर्शन करते हुए हमें न्याय चाहिए के नारे लगाए।
यूनिवर्सिटी ने भी एक्शन लेते हुए हॉस्टल की वॉर्डन को किया सस्पेंड
मोहाली की इस शर्मनाक घटना ने सबको हिला के रख दिया है। इस कांड के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एक्शन लेते हुए हॉस्टल की वार्डन को सस्पेंड कर दिया है। हालांकि कल एक और वीडियो सामने आया जिसमें एक वॉर्डन ने आरोपी छात्रा को खूब लताड़ा जिसमें गुस्से में दिखाई वॉर्डन ने आरोपी छात्रा से बोला कि ”…बेशर्म कहीं की किसने बोला तुझसे वीडियो बनाने के लिए…तेरे को आज ही सस्पेंड करेंगे…कितना गंदा, घिनौना काम कर रही है तू…”। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने ले कार्बोइजर हॉस्टल की वॉर्डन राजविंदर कौर को सस्पेंड किया है, जिसने लड़कियों के कपड़ों को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की थी। वहीं दूसरी वॉर्डन ने कथित तौर पर लड़कियों से अपने मोबाइल फोन से वीडियो हटाने के लिए भी कहा था।
#justiceforcugirls :This girl, viral the 60 girls mms in Chandigarh university kindly take strict action on this girl @ChandigarhUT @hmoindia
— natasha singh (@natashasingh95) September 18, 2022
#Mohali #chandigarhuniversity
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी#TeJran #jeru #TejasswiPrakash pic.twitter.com/zFvdxf1vrh