सारी समस्याओं की जड़ मोदी सरकार का अहंकार- राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है। राहुल ने महंगाई और बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की है।
कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी पार्टी की संसदीय दल की बैठक में किसानों और आम लोगों के प्रति असंवेदनशील होने का आरोप लगाया है।
राहुल ने ट्वीट के जरिए भी सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘महंगाई, बेरोज़गारी, कृषि संकट, चीन के क़ब्ज़े- सबकी जड़ एक ही है- मोदी सरकार का अहंकार, मित्र-प्रेम व विफलता। अन्याय के विरुद्ध आवाज़ उठाने के साथ ही, हम कांग्रेस शासित राज्यों में जनता के मुद्दों को सुलझा रहे हैं- जन के मन की बात सुन रहे हैं।’