मिल्कीपुर में मतदान खत्म, हुई रिकॉर्ड वोटिंग, 5 बजे तक 65.25 प्रतिशत वोट पड़े

Milkipur By-Election
Milkipur By-Election 2025 Live : मिल्कीपुर उपचुनाव में रिकॉर्ड मतदान हुआ है। 5 बजे तक 65.25 फीसदी वोटिंग हुई। साल 2022 में इस सीट पर 59.95 फीसदी मतदान हुआ था। इस बार हुए मतदान ने इस आंकड़े को पार कर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। अभी भी लोग बूथों पर अपनी वोटिंग के इंतजार में खड़े हैं। ऐसे में यह आंकड़ा और बढ़ सकता है।
वहीं मिल्कीपुर उपचुनाव में वोटिंग के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पोस्ट कर लिखा था कि निर्भीक मतदान ही लोकतंत्र को शक्तिशाली बनाता है। अपने हक को पाने के लिए आगे आइए और एक-एक मत डालकर अपने भविष्य का रास्ता स्वयं बनाइए मतदान भी सावधान भी।
फर्जी मतदान का आरोप लगाया
मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए हो रही वोटिंग के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने फर्जी मतदान का आरोप लगाया है। अखिलेश ने एक्स पर एक ऑडियो शेयर करते हुए लिखा ये है पीठासीन अधिकारियों की सच्चाई का स्टिंग ऑपरेशन जो सत्ताधारी के लिए फर्जी मतदान का टार्गेट पूरा कर रहे हैं। इनके बूथों पर तुरंत चुनाव रद्द किया जाए और इन्हें प्रथमदृष्ट्या आडियो सबूतों के आधार पर निलंबित किया जाए और फिर उचित न्यायिक कार्रवाई के बाद बर्खास्त भी।
इनका ईमान और जमीर जागेगा
अधिकारियों की चुनावी धांधली और हेराफेरी के ऐसे और भी वीडियो-आडियो आ रहे हैं। जब इनकी नौकरी जाएगी और समाज में बदनामी होगी शायद तब इनका ईमान और जमीर जागेगा। सरकार इनका इस्तेमाल करके अपना हाथ झाड़ लेगी तब ये जेलों में होंगे और अपने समाज परिवार और बच्चों की नजर में अपमान की जिंदगी जीएंगे। हम उन सब ईमानदार और सच्चे अधिकारियों की प्रशंसा करते हैं जिन्होंने बीजेपी पार्टी ऑफ़िस से दिये गये फर्जी मतदान के टार्गेट को मानने से इंकार कर दिया है। ये सर्वोच्च न्यायालय और निर्वाचन आयोग लोकतंत्र के ऐसे दुश्मनों का तत्काल संज्ञान ले।
फर्जी वोट कराने का आरोप लगाया
मिल्कीपुर उपचुनाव के बीच सपा ने बूथ संख्या 243, 274, 275, 276 एवं 277, 144, 237, 238, और 239 पर प्रशासन और बीजेपी नेताओं पर फर्जी वोट कराने का आरोप लगाया है। सपा ने अपने एक्स हैंडल पर चुनाव आयोग को टैग कर कार्रवाई करने की अपील की है।
1 बजे तक 44. 40% वोटिंग
अयोध्या के मिल्कीपुर उपचुनाव में दोपहर 1 बजे तक 44. 40% वोटिंग हुई हैं।
एसडीएम खुद बूथ पर जा जाकर फर्जी मतदान डलवा रहे हैं : सपा
सपा ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि अयोध्या में मिल्कीपुर में हो रहे उपचुनाव में हरंटीनगंज के एसडीएम अमित जायसवाल और बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर खुद बूथ पर जा जाकर फर्जी मतदान डलवा रहे हैं खुद से भी वोट डाल रहे हैं और पीठासीन अधिकारियों से भी डलवा रहे हैं।
बीजेपी अपनी जमानत नहीं बचा पाएगी : सांसद अवधेश प्रसाद
मिल्कीपुर में उपचुनाव के लिए हो रहे मतदान के बीच सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी अपनी जमानत नहीं बचा पाएगी। ये चुनाव मिल्कीपुर की जनता और योगी सरकार के बीच का है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जनता पर भरोसा नहीं है। ये अधिकारियों के सहारे दबाव डालकर चुनाव जीतना चाहते हैं लेकिन ये सब हथकंडे काम नहीं आने वाले हैं।
11 बजे तक 29.8 प्रतिशत मतदान
अयोध्या के मिल्कीपुर उपचुनाव में 11:00 तक 29.8 प्रतिशत मतदान हुआ। सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने भी मतदान में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। हालांकि इस बारे में पूछे जाने पर जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया कि सभी स्थानो पर शांतिपूर्वक और निष्पक्ष तरीके से मतदान हो रहा है। निर्वाचन आयोग के सामान्य प्रेक्षक और पुलिस प्रेक्षक भी निगरानी कर रहे हैं।
मतदाताओं पर दबाव बना रहे हैं
सपा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा मिल्कीपुर विधानसभा के बूथ संख्या छह सात और आठ मोहम्मदपुर पर बीजेपी के सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता झंडा लिए मतदाताओं पर दबाव बना रहे हैं। चुनाव आयोग संज्ञान ले निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।
पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है : अखिलेश यादव
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा चुनाव आयोग तुरंत इस खबर से जुड़ी तस्वीरों का संज्ञान ले कि अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है। जिसमें पुलिस के कई बड़े अधिकारी भी शामिल हैं। ये अप्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं में भय पैदा करके मतदान को प्रभावित करने का लोकतांत्रिक अपराध है। ऐसे लोगों को तुंरत हटाया जाए और दंडात्मक कार्रवाई की जाए।
सर्वजन सुखाय का सिद्धान्त अपनाकर वोट करें : मायावती
अयोध्या के मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए बसपा चीफ मायावती ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा अतः लोग जात-बिरादरी, धर्म क्षेत्र और साम्प्रदाय आदि से मुक्त सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय का सिद्धान्त अपनाकर वोट करें। इसी में जन और देशहित निहित बीएसपी ने यूपी में अपनी चार बार रही सरकार इसी के आधार पर चलाकर हर स्तर पर न्याय-युक्त कानून द्वारा कानून का राज स्थापित करके दिखाया।
9 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक
मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। सुबह 9 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक 13.34 फीसदी वोटिंग हुई है। हालांकि सपा की तरफ से वोटर्स को रोकने समेत कई आरोप लगाए गए हैं।
निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो
समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया के जरिए दावा करते हुए लिखा मिल्कीपुर विधानसभा के बूथ संख्या 93, 94 और 95 पर दीपक सिपाही नामक सत्ता संरक्षित अराजक तत्व सा पार्टी का बस्ता नहीं लगने दे रहा मतदाताओं को धमका रहा। चुनाव आयोग संज्ञान ले , निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।
वोटर्स को रोका जा रहा हैं
वही सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा है कि मेरे पास स्पेसिफिक रिपोर्ट है। हमारे पास फोन आ रहे हैं कि बूथों पर एजेंटों को बनने नहीं दिया जा रहा है। हमारे वोटर्स को रोका जा रहा है।
मतदाताओं में काफी उत्साह
मिल्कीपुर उपचुनाव में मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। सुबह से ही पोलिंग बूथों पर लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही हैं। महिलाओं और बुजुर्गों में खासा उत्साह देखा जा रहा है
जबरन हिरासत में लिया
सपा ने मिल्कीपुर उपचुनाव के बीच सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा मिल्कीपुर विधानसभा में बूथ संख्या दो और तीन पर सपा पार्टी के बूथ एजेंट को पुलिस द्वारा जबरन हिरासत में लिया गया।
वोटिंग शुरू होने के बाद अपील
वहीं मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू होने के बाद अपील करते हुए कहा कि पहले मतदान फिर जलपान कमल का बटन दबाएं बीजेपी को विजयी बनाएं। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान को भारी मतों से विजयी बनाएं।
चार जोनल मजिस्ट्रेट तैनात
अयोध्या में मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए नौ उड़नदस्ता टीम और नौ स्टेटिक निगरानी टीम लगी है। इसके अलावा छह वीडियो निगरानी टीम भी सक्रिय है। वहीं दो सुपर जोनल मजिस्ट्रेट और चार जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।
खबर अपडेट की जा रहीं हैं
यह भी पढ़ें : दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर, पोलिंग बूथ पर बढ़ाई गई सुरक्षा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप