जब टीम की खराब फिल्डिंग देख ड्रेसिंग रूम चले गए मिकी आर्थर

Mickey Arthur
Share

Mickey Arthur: देश में वर्ल्ड कप की धूम है. जहां एक ओर भारत का विजय रथ जारी है तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तानी टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. पाकिस्तान जैसी टीम का विश्व कप में खराब प्रदर्शन कई सवाल खड़े कर रहा है.

पाकिस्तान की अफगानिस्तान से करारी हार

अपने पिछले मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम अफ़गानिस्तान से आठ विकेट से मैच हार गयी. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बाद ये लगातार तीसरा मैच था जो पाकिस्तान की टीम हार गयी. टीम के आगे के मैच न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ़्रीका जैसी मज़बूत टीमों से है.

Mickey Arthur: बॉलिंग में फेल हुई पाकिस्तानी टीम

सोमवार को चेन्नई में खेले गए मैच में टीम ने अफ़ग़ानिस्तान को 283 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन पाकिस्तान नियमित अंतराल में विकेट नहीं ले पाया, बॉलिंग लाइन के साथ क्षेत्रफल में भी टीम फेल साबित हुई.

फील्डिंग ने भी किया निराश

गेंदबाजों ने तो डामाडोल किया ही, रही-सही कसर उनकी खराब फ़ील्डिंग ने पूरी कर दी. अफ़ग़ानिस्तान के बल्लेबाज़ शानदार शॉट खेलते रहे और पाकिस्तानी फ़ील्डर्स गेंद ड्रॉप करते रहे.

Mickey Arthur हुए निराश

लेकिन ऐसे ही एक मौके पर जब पाकिस्तानी टीम खराब फील्डिंग कर रही थी डायरेक्टर मिकी आर्थर काफी निराश हो गए और उनकी वो निराशा कैमरे पर कैद हो गयी. जब एक चौक्का बचाने में टीम फेल हो गई जिसे देखकर आर्थर निराश हो उठे, और ड्रेसिंग रूम में चले गए.

लेकिन अब ये वीडिया वायरल हो रहा है. मिकी आर्थर का मैच छोड़ कर ड्रेसिंग रूम में जाने वाला ये वीडियो पाकिस्तानी यूज़र्स सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर यूजर कर रहे हैं पोस्ट

एक यूजर्स ने इस वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए लिखा- मिकी हम भी यही महसूस कर रहे हैं.

एक अन्य यूज़र ने लिखा- “ मुझे लगता है मिकी आर्थर आज के मैच के बाद इस्तीफ़ा दे देंगे.”

पाकिस्तान ने बनाए थे 282 रन

गौरतलब है कि चेन्नई में सोमवार को खेले गए मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी. टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 282 रन का एक सम्मानजनक स्कोर भी खड़ा किया था.

लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 283 रनों का लक्ष्य दो विकेट खोकर काफी आराम से हासिल कर लिया. इस जीत के साथ अफ़गानिस्तान की टीम पॉइंट टेबल में छठे नंबर पर आ गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *