केकेआर की मिस्ट्री गर्ल, कौन हैं जान्हवी मेहता?
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन ने इस बार खूब सुर्खियां बटोरीं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रही कोलकाता नाइट राइडर्स की ऑक्शन टेबल पर दिखी एक मिस्ट्री गर्ल। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का आयोजन इस बार सऊदी अरब के जेद्दा शहर में हुआ। दो दिनों तक चले इस मेगा इवेंट में 10 टीमों ने मिलकर 500 करोड़ से ज्यादा की रकम खर्च की।
इस ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ियों पर जमकर पैसे बरसे, जिनमें ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर और युजवेंद्र चहल जैसे नाम शामिल हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने इस ऑक्शन में काफी समझदारी से पैसे खर्च किए। उनकी सबसे बड़ी खरीद श्रेयस अय्यर रहे। लेकिन इस बार चर्चा का एक और बड़ा कारण था केकेआर के कैंप में मौजूद एक मिस्ट्री गर्ल।
17 साल की उम्र में…
इस मिस्ट्री गर्ल ने सभी का ध्यान खींचा वो कोई और नहीं, बल्कि जूही चावला और जय मेहता की बेटी जान्हवी मेहता थीं। जान्हवी इस बार ऑक्शन टेबल पर काफी एक्टिव नजर आईं। वो ना सिर्फ अपने पेरेंट्स के साथ बैठी थीं, बल्कि ब्रेक के दौरान मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी से बातचीत करती भी दिखीं। यह पहली बार नहीं है जब जान्हवी ऑक्शन में शामिल हुई हैं। वह 17 साल की उम्र में भी ऑक्शन में शामिल होकर चर्चा में आई थीं। इस बार भी उन्होंने टीम के फैसलों में अहम भूमिका निभाई।
टीम में बड़ी भूमिका
सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, और फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं। ऑक्शन के दौरान जूही चावला, जय मेहता और टीम के CEO Venky Mysore के बीच गंभीर चर्चा भी देखने को मिली। केकेआर ने अपनी रणनीति के तहत खिलाड़ियों का चयन किया। नीता अंबानी और जूही चावला के बीच हुई बातचीत ने भी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरीं। इन तस्वीरों में जान्हवी भी नजर आईं, फैंस अब जान्हवी मेहता को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि वो जल्द ही टीम के काम में और बड़ी भूमिका निभाएंगी।
यह भी पढ़ें : बजरंग पूनिया पर नाडा ने लगाया बैन, पूनिया का करियर खत्म?
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप