MI vs PBKS: मुंबई और पंजाब के बीच कड़ी टक्कर, जानिए प्लेइंग 11

Share

आईपीएल में बुधवार (3 मई) को दिन के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने होंगी। यह मैच पंजाब के होम ग्राउंड मोहाली में खेला जाएगा।

आपको बता दें आईपीएल सीजन 16 में पंजाब किंग्स ने अब तक अपने 9 मैच खेल लिए हैं, जिनमें से टीम ने 5 मैचों में जीत हासिल की है और 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं अगर बात की जाए मुंबई इंडियंस की तो रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली मुंबई आईपीएल के इस सीजन में अब तक 8 मैच खेल चुकी है, जिनमें से टीम को 4 मैचों में जीत मिली है और 4 मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा है।

अगर दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड की बात की जाए तो मुंबई और पंजाब के बीच अब तक 30 बार भिड़ंत हुई है। इसमें खास बात यह रही कि दोनों ही टीमों ने बराबर का प्रदर्शन किया है। बता दें कि 15 मैच मुंबई ने जीते हैं तो वहीं दूसरी तरफ पंजाब किंग्स ने भी 15 मैच जीते हैं।

संभावित प्लेइंग XI

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, पीयूष चावला, राइली मेरेडिथ, कुमार कार्तिकेय, जोफ्रा आर्चर
इम्पैक्ट प्लेयर्स: ऋतिक शौकीन, शम्स मुलानी, अर्जुन तेंडुलकर, रमनदीप सिंह

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान) प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टोन, सैम कुरन, सिकंदर रजा, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: बलतेज सिंह, ऋषि धवन, मोहित राठी, शिवम सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *