मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, दिल्ली समेत इन राज्यों में दिखेगा Cyclone Mocha का असर

Cyclone Mocha: दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान उठने की आशंका है। शुरुआती पूर्वानुमानों में इसकी तारीख नौ मई मुकर्रर की गई है। हालांकि अभी इस तूफान के रास्ते और तीव्रता के बारे में पुष्ट जानकारी नहीं है। इस संभावित तूफान का नाम मोका बताया गया है। अगर मोका समंदर से चलकर जमीनी इलाके में फैलता है, तो कई खतरे ला सकता है। जैसा कि पूर्व में भी इस तरह के चक्रवाती तूफानों का खतरा देखा गया है, मोका की आशंका भी कुछ उसी तरह की है। तभी दक्षिण पूर्व के तटीय राज्यों में तैयारी तेज है। मोका तूफान का असर आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और ओडिशा में खास रह सकता है।
मोका को देखते हुए सबसे बड़ी तैयारी ओडिशा में चल रही है। ओडिशा वही राज्य है जिसने फानी, अम्फान और यास जैसे तूफानों का दंश झेला है। इन खतरों को देखते हुए ओडिशा सरकार ने तटीय क्षेत्रों के 18 कलेक्टर को अलर्ट मोड में डाल दिया है। इन कलेक्टर को कहा गया है कि तूफान से जुड़ी किसी भी विपरीत परिस्थिति के लिए तैयार रहें और तैयारी पूरी रखें।
ये भी पढ़ें: New Zealand Cyclone Gabrielle: कुदरत ढाह रही कहर, बाढ़ से 1,00,000 से ज्यादा लोग प्रभावित