मौसम विभाग का पूर्वानुमानः रहें सतर्क, रहें सावधान

बारिश का अनुमान
बिहार(Bihar) के सभी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 19 सितंबर तक पूरे बिहार में बारिश के आसार जताए हैं। उतर-पश्चिम और उत्तर मध्य बिहार में एक या दो स्थानों पर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण मध्य और दक्षिण-मध्य बिहार में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना जताई की गई है।
‘खराब मौसम में लें पक्के मकान में शरण’
मौसम वैज्ञानिक ने कहा है कि पटना जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार हैं। इन इलाकों में मेघ गर्जन और वज्रपात की भी संभावना है। मौसम विभाग ने कहा कि लोगों से अपील है कि वह सतर्क और सावधान रहें। अगर आप खुल आसमान में हैं तो किसी पक्के मकान में शरण लें। ऊंचे स्थान, पेड़ के नीचे, बिजली के खंभों के पास बिल्कुल न जाएं। मौसम सामान्य होने के बाद ही किसान अपने खेत में जाएं।
इन जिलों में हो सकती है बारिश
पश्चिम और पूर्व चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, कटिहार, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया, जमुई, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद।
ये भी पढ़ेंःश्रीराम जन्मभूमि की खुदाई में मिले अवशेषों की तस्वीरें जारी