Meta ने Facebook के लोगो में किया ये बड़ा बदलाव, सोशल मीडिया यूजर्स ले रहे चटकारे
मेटा कंपनी की ओर से फेसबुक लोगो में बड़ा बदलाव किया गया है। पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook का लोगो बदल गया है। जी हां! फेसबुक ने चुपचाप अपने लोगो, वर्डमार्क और रिएक्शन इमोजी को अपडेट कर दिया है। जिस तरह से ट्विटर कंपनी की तरफ से लोगो और नाम में बदलाव करने के बाद यूजर्स सवाल कर रहे थे। ठीक उसी तरह अब फेसबुक यूजर्स भी लोगो देखने के बाद सोशल मीडिया के जरिए चटकारे लेते नजर आ रहे हैं।
नया लोगो, पिछले वाले के समान ही दिखता है, हालांकि इसके नीले कलर को थोड़ा गहरा किया गया है। इसका मतलब है कि यूजर्स को फेसबुक का F और भी गहरा दिखाई देगा। फॉन्ट में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। अब चूँकि यह नीले की बजाय गहरा नीला है, इसलिए लोग इसे दूर से ही पहचान लेंगे।
इस वजह से बदला गया लोगो
मेटा कंपनी की ओर से बुधवार को ब्लॉग पोस्ट के जरिए लोगो को डिजाइन कर एक नया रूप देने के बारे में जानकारी दी गई थी। उन्होंने कहा था कि कंपनी का लक्ष्य अधिक से अधिक यूजर्स तक पहुंचना है। इससे फेसबुक आइडेंटिटी सिस्टम को और भी मजबूत करने की बातें कही जा रही है। मेटा कंपनी की ओर से लोगो में बदलाव के अलावा नए फीचर्स के बारे में उनकी जानकारी दी गई थी।
सोशल मीडिया यूजर्स ले रहे चटकारे
मेटा की तरफ से नया लोगो जारी करने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स एक्स पर ट्वीट कर चटकारे लेते नजर आ रहे हैं। कुछ यूजर्स इसे एक मजाक की तरह देख रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ को इसमें किसी तरह का बदलाव नजर नहीं आ रहा है। आपको बताते चलें की एलन मस्क की तरफ से एक्स को खरीदने के बाद लोगो बदलने के साथ ही नाम बदलने पर इसी तरह यूजर्स नाराज हो गए थे।