नवजोत सिद्धू को कैबिनेट में रखने के लिए पाकिस्तान से आया था मैसेज- कैप्टन अमरिंदर सिंह

Capt. Amarinder Singh
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू को लेकर बड़ा दावा किया है। पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू को कैबिनेट में रखने के लिए पाकिस्तान से मैसेज आया था।
समाचार एजेंसी एएनआई ने कैप्टन अमरिंदर की प्रेस कॉन्फ्रेंस का एक वीडियो ट्विटर पर साझा किया है। वीडियो में अमरिंदर कह रहे हैं, ”पाकिस्तान से मुझे मैसेज आया कि प्रधानमंत्री ने एक निवेदन किया है कि अगर आप नवजोत सिंह सिद्धू को अपने मंत्रिमंडल में रखना चाहते हैं तो मैं इसका आभारी रहूँगा वे हमारे पुराने मित्र है। लेकिन अगर वे काम न करें तो उन्हें निकाल देना।”
गौरतलब है कि कैप्टन और सिद्धू के बीच का विवाद पिछले विधानसभा चुनावों के बाद हुए सरकार के गठन से ही चलता आ रहा है। पिछले साल जुलाई में विवाद इतना बढ़ा कि कैप्टन को सीएम की कुर्सी गंवानी पड़ी। कैप्टन अमरिंदर, सिद्धू के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से दोस्ती को लेकर सवाल उठाते रहे हैं।
मौजूदा वक्त में कैप्टन अमरिंदर एक नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष हैं, वहीं नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान संभाले हुए हैं।
कैप्टन अमरिंदर सिंह के सिद्धू पर दावे को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने साजिश बताया है। शेखावत ने कहा है कि इस दावे पर सोनिया गांधी या सिद्धू की चुप्पी साफ-सीधा इशारा करती है कि इसके पीछे जरूर कोई न कोई साजिश है।
सभी ने इसपर मूक सहमति दी है। ये सिर्फ पंजाब में ही नहीं बल्कि जिन राज्यों में चुनाव हो रहे हैं वहां भी इसी तरह एक बड़े षड्यंत्र का हिस्सा है और ऐसे षड्यंत्र पर हमने चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है।