Noida में मर्सिडीज कार अनियंत्रित होकर रोडवेज बस से टकराई, आधा दर्जन लोग घायल
ग्रेटर नोएडा(Greater Noida) एक्सप्रेस वे पर जीरो पॉइंट के निकट स्थित हिंडन नदी के पुल के पास नोएडा की तरफ आते हुए तेज रफ्तार मर्सिडीज कार रोडवेज बस को ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर बस से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था की कार और मर्सिडीज कार परखच्चे उड गये और मर्सिडीज कार बस में नीचे फंस गई।
ऐसे हुआ हादसा
ोडवेज बस को मर्सिडीज कार की हालत को देख अंदाजा जा सकता हादसा इतना भीषण था की कार और मर्सिडीज कार परखच्चे उड गये और मर्सिडीज कार बस में नीचे फंस गई। दोनों गाड़ियों पुल से नीचे लटक गई. एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजीव दीक्षित ने बताया कि जीरो पॉइंट के निकट स्थित हिंडन पुल पर एक मर्सिडीज कार रोडवेज बस को ओवरटेक करते समय रोडवेज बस से टक्कर हो गयी, जिसमें मर्सिडीज कार बस में नीचे फंस गई। कार को जेपी ग्रीन्स थाना बीटा 2 निवासी राघव गुप्ता चला रहे थे। राघव गुप्ता और घायल बस ड्राइवर को जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है अन्य घायल अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
बाइट : अशोक कुमार एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा
हादसे के बाद नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे जाम लग गया था जिसके कारण ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया था. डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव का कहना है कि टीआई और थाने का फोर्स और संबंधित एसीपी मौके पर मौजूद है बस व कार को क्रेन की मदद से मौके से हटा दिया गया है। कुछ समय के डायवर्ट किया गया था, यातायात सामान्य हो रहा है।
ग्रेटर नोएडा से नरेंद्र ठाकुर की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें: चमत्कार नहीं दिखा पाए तो बाबा करौली सरकार ने Noida के डॉक्टर को पीटा, मुकदमा दर्ज