उत्तरप्रदेश में आम आदमी पार्टी का सदस्यता अभियान शुरू, छह महीने में बनाएंगे 50 लाख नए सदस्य : संजय सिंह
Membership Campaign of AAP : आज यानि चार नवंबर से उत्तरप्रदेश में आम आदमी पार्टी ने सदस्यता अभियान शुरू किया है. यह अभियान प्रदेश के सभी जिलों, कस्बों में शुरू किया गया है. पार्टी ने इस अभियान के तहत छह महीने में 50 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. यह सदस्यता अभियान पूरी तरह निशुल्क होगा. इस संबंध में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने जानकारी दी.
हर जिले से 10 पदाधिकारी भी चयनित, ये होगा कार्य…
उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जिलों में सदस्यता अभियान चलाने के साथ-साथ हर जिले में कम से कम 10 ऐसे पदाधिकारी चयनित किए हैं जो महीने में 10 ग्रामसभा या वार्ड की कमेटियां बनाएंगे। एक महीने में 100 ग्रामसभा की कमेटियां या शहरों के वार्ड की कमेटियां बनाने का लक्ष्य हमने रखा है।
‘प्रदेश के मुद्दों को लेकर किया जाएगा आंदोलन’
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में हर महीने के दूसरे शनिवार को प्रदेश के मुद्दे को लेकर या जिले के स्थानीय मुद्दों को लेकर आंदोलन करेंगे। उत्तर प्रदेश के अंदर सभी जिलों में हर महीने के अंतिम रविवार को रचनात्मक कार्य होगा। उत्तर प्रदेश की सरकार 26000 सरकारी स्कूलों को पहले ही बंद कर चुकी है, अब 27000 स्कूलों को और बंद करने जा रही है। आगामी 9 नवंबर दिन शनिवार को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में आम आदमी पार्टी इसके खिलाफ आंदोलन करेगी।
‘यूपी पुलिस हो चुकी बेलगाम’
AAP सांसद ने कहा कि उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में INDIA गठबंधन के दल के रूप में समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ रही है। आम आदमी पार्टी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों का समर्थन करेगी। भारतीय जनता पार्टी की नफरत और सांप्रदायिकता की राजनीति को रोकना है। उत्तर प्रदेश में थानों के अंदर जो कुछ भी हो रहा है वो दुर्भाग्यपूर्ण है। उत्तर प्रदेश में पुलिस पूरी तरीके से बेलगाम हो चुकी है, कानून का राज खत्म हो चुका है। ऐसे समय में कार्रवाई करने के बजाय योगी आदित्यनाथ इसका संरक्षण कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : एशियन महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी : ज्ञान की धरती पर ‘हॉकी के उत्सव’ का उल्लास
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप