Mehbooba Mufti : उमर अब्दुल्ला ने उनके एजेंडे को लागू किया और… पीएम मोदी के बयान पर बोलीं महबूबा मुफ्ती
Mehbooba Mufti : जम्मू – कश्मीर में दूसरे चरण के चुनाव नजदीक आ रहे हैं। ऐसे में जम्मू – कश्मीर का सियासी तापमान भी गर्म हो गया है। पीएम मोदी ने तीन परिवारों पर कश्मीर को बदनाम करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद महबूबा मुफ्ती ने कहा कि अब्दुला खानदान ने पाकिस्तान का एजेंडा फॉलो किया होता तो कश्मीर आज पाकिस्तान का हिस्सा होता।
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उमर अब्दुल्ला जब कश्मीर में सत्ता में आए तब आतंकवाद चरम पर था। उन्होंने पूरी दुनिया में कश्मीर पर भारत के पक्ष को स्पष्ट किया. मुफ्ती परिवार ने कश्मीर में हुर्रियत के साथ बातचीत शुरू करवाई और युवाओं को हिंसा से दूर क्या. अगर अब्दुला खानदान ने पाकिस्तान का एजेंडा फॉलो किया होता तो कश्मीर आज भारत का हिस्सा होता। सरकार बार-बार दावा करती है कि कश्मीर के हालात सुधरे नहीं है, लेकिन पिछले एक दशक से कोई चुनाव नहीं हुआ है। इसकी वजह से लोग निराश हैं और उन्हें घुटन महसूस हो रही है।
पार्टियों के बड़े – बड़े नेता चुनावी रैलियां
जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू कश्मीर में पहले चरण के लिए वोटिंग हो गई है। दूसरे चरण की बात करें तो 25 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। तीसरे चरण की बात करें तो 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी। ऐसे में पार्टियां एक – दूसरे पर आरोप – प्रत्यारोप लगा रही हैं। वहीं पार्टियों के बड़े – बड़े नेता चुनावी रैलियां कर रहे हैं।
पंजाब पुलिस की ANTF ने DSP वविंदर महाजन पर नशा सप्लायर्स से मिलीभगत के आरोप में दर्ज किया मामला
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप