Mehbooba Mufti News: सड़क हादसे में बाल-बाल बचीं महबूबा, मीडिया से कही ये बात

mehbooba mufi car accident

mehbooba mufi car accident

Share

Mehbooba Mufti News: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती(Mehbooba Mufti) गुरुवार(11 जनवरी) को उस समय बाल-बाल बच गईं। जब उनका वाहन दक्षिण कश्मीर (Kashmir) के अनंतनाग जिले के संगम इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

अधिकारियों के मुताबिक संगम इलाके में सड़क किनारे महबूबा की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही की महबूबा मुफ्ती को कोई चोट नहीं आई। हालांकि रिपोर्ट्स में कहा गया है कि उनके ड्राइवर के पैर में मामूली चोट आई है।

हादसे के बाद महबूबा मुफ्ती ने सोशल मीडिया पर उनके लिए प्रार्थना और दुआ करने वालों का शुक्रिया अदा किया है।

ये भी पढ़ें: Scam on Ram Mandir सावधान, राम नाम पर हो रहा बड़ा स्कैम

पुलिस अधिकारी ने बताया कि वे वक्त पर घटनास्थल पर पहुंच गए थे और मुफ्ती अग्नि पीड़ितों से मिलने के लिए अपने गंतव्य खानबल की ओर सुरक्षित रूप से आगे बढ़ गई हैं। वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान महबूबा मुफ्ती ने कहा, भगवान की कृपा से वह और उनके सुरक्षा अधिकारी बिना किसी गंभीर चोट के सुरक्षित बच गए।

उमर अब्दुल्ला ने की जांच की मांग
केंद्र शासित प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने महबूबा मुफ्ती के हादसे में बाल-बाल बचने पर खुशी जताते हुए कहा, “यह सुनकर बेहद खुशी हुई कि महबूबा मुफ्ती साहिबा उस हादसे में घायल होने से बाल-बाल बच गईं जो एक गंभीर घटना हो सकती थी। मुझे उम्मीद है कि सरकार हादसे की परिस्थितियों की जांच करेगी. उनकी सुरक्षा में हुई चूक को लेकर तुरंत कमी को दूर किया जाना चाहिए।”

(जम्मू-कश्मीर से मोहम्मद मुकर्रम की रिपोर्ट)

Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *