Punjab : सरकारी बसों के ड्राइवर्स और कंडक्टर्स को खुशखबरी देने की तैयारी में परिवहन मंत्री, नियमित करने संबंधी मांग पर विचार विमर्श
Meeting of Transport minister : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा जल्द ही सरकारी बसों के ड्राइवरों और कंडक्टरों को खुशखबरी देने की तैयारी शुरू कर दी गई है। पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने विभाग के अधिकारियों को हिदायत दी कि वे सरकारी बसों के ड्राइवरों और कंडक्टरों को नियमित करने संबंधी केस जल्द से जल्द तैयार करें ताकि केस कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा जा सके।
अपने सरकारी आवास में पंजाब रोडवेज/पनबस और पी.आर.टी.सी. कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन और पंजाब रोडवेज (पनबस) स्टेट ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ विभिन्न बैठकों के दौरान कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को आदेश दिए कि कर्मचारियों को आउटसोर्सिंग से कॉन्ट्रैक्ट पर लाने के लिए नीति का प्रारूप तैयार किया जाए और कॉन्ट्रैक्ट वाले कर्मचारियों को नियमित करने के लिए विशेष केस बनाया जाए।
बैठक के दौरान लालजीत सिंह भुल्लर ने विभागीय मामलों का सामना कर रहे ड्राइवरों और कंडक्टरों के केस सहानुभूति से विचार करने के आदेश भी दिए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि ऐसे केसों का तुरंत निपटारा सुनिश्चित किया जाए।
इसी तरह नए ड्राइवरों/कंडक्टरों को 5 प्रतिशत वार्षिक तनख्वाह वृद्धि देने संबंधी मांग पर भी विचार-विमर्श किया गया। कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को हिदायत दी कि इस मामले में तुरंत एस.ओ.पी. बनाई जाए ताकि कर्मचारियों को तुरंत राहत सुनिश्चित की जा सके।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार कर्मचारियों की सभी जायज मांगों के समाधान के लिए वचनबद्ध है और इसी लिए मुख्यमंत्री द्वारा पंजाब रोडवेज/पनबस और पी.आर.टी.सी. में ठेका आधारित ड्राइवरों और कंडक्टरों के मामलों के समाधान के लिए विशेष विभागीय समिति गठित की गई है।
लालजीत सिंह भुल्लर ने एक और महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए ड्राइवरों और कंडक्टरों को दिए जाने वाले रात के भत्ते में भी वृद्धि की। उन्होंने यूनियनों के प्रतिनिधियों को बताया कि सूबे में रात के ठहराव के लिए अब 50 की जगह 85 रुपये मिलेंगे और दूसरे सूबों में चलने वाले ड्राइवरों और कंडक्टरों को रात के ठहराव के लिए भत्ता बढ़ाकर 60 से 120 रुपये कर दिया गया है।
बैठक के दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव परिवहन डी.के. तिवाड़ी, एम.डी. पनबस राजीव कुमार गुप्ता, एम.डी. पी.आर.टी.सी. बिक्रमजीत सिंह शेरगिल और ए.डी.ओ पनबस राजीव दत्ता, जी.एम. पी.आर.टी.सी. मनिंदर सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
रिपोर्टः अमित कुमार, संवाददाता, चंडीगढ़
यह भी पढ़ें : पंजाब विधानसभा स्पीकर ने किसानों से की पर्यावरण की सुरक्षा के लिए आधुनिक तकनीक अपनाने की अपील
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप