पंजाब के सभी शहरों में सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा : अनुराग वर्मा

Meeting for Clean Punjab : पंजाब की मान सरकार राज्य को स्वच्छ और हरियाली युक्त बनाने के लिए लगातार प्रयासरत और प्रतिबद्ध है. इसके तहत, आज यानि बुधवार को मुख्य सचिव अनुराग वर्मा ने राज्य के शहरों और कस्बों में इस संबंध में विशेष अभियान शुरू करने के निर्देश दिए।
‘शहरों में कचरे के ढेर हटाए जाएं’
मुख्य सचिव वर्मा ने स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों के साथ समस्त डिप्टी कमिश्नरों, नगर निगम कमिश्नरों, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नरों (शहरी विकास), नगर परिषद और पंचायतों के कार्यकारी अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि शहरों में कचरे के ढेर हटाए जाएं। इसके लिए व्यापक योजना बनाते हुए इसका प्रभावी तरीके से तुरंत प्रबंधन किया जाए। इस विशेष अभियान के तहत, लंबे समय से इकट्ठे कचरे को हटाने के लिए उपाय किए जाएं।

‘शहरवासियों को स्वच्छ वातावरण प्रदान करने के लिए तेजी से करें प्रयास’
वर्मा ने कहा कि डिप्टी कमिश्नर सफाई अभियान की नियमित रूप से समीक्षा करें। इसके अलावा, जहां सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के लिए जगह उपलब्ध नहीं है, वहां डिप्टी कमिश्नरों को जगह उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया है। इसी प्रकार, जहां सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का काम चल रहा है, वहां काम में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि हमारे आस-पास की सफाई हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है और हमें अपने शहरवासियों को स्वच्छ वातावरण प्रदान करने के लिए प्रयास तेज करने चाहिए।
बैठक में पंजाब जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मालविंदर सिंह जग्गी और स्थानीय सरकारों की निदेशक दीप्ति उप्पल भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : उद्योगपतियों के साथ पंजाब के CM मान ने की बैठक, राज्य में निवेश के लिए किया आमंत्रित
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप