सौरभ राजपूत हत्याकांड: मुस्कान रस्तोगी ने जेल में मांगा सरकारी वकील, परिवार ने छोड़ा साथ

Meerut Murder Case :

मुस्कान रस्तोगी ने जेल में मांगा सरकारी वकील, परिवार ने छोड़ा साथ

Share

Meerut Murder Case : उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। जिस तरह आए दिन इस केस में खुलासे हो रहे हैं उससे सब हैरान हैं। सौरभ राजपूत की हत्या करने वाली कलयुगी पत्नी और साहिल शुक्ला की प्रेमिका मुस्कान रस्तोगी ने अब अपने केस के लिए सरकारी वकील की मांग की है। मुस्कान रस्तोगी का कहना है कि उसका परिवार अब उसके साथ नहीं है और केस लड़ने में मदद नहीं कर रहे हैं इसलिए मुझे सरकारी वकील चाहिए

बता दें कि मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला अभी मेरठ जेल में बंद हैं। दोनों ने मिलकर सौरभ राजपूत की हत्या की और शव के कई टुकड़े कर ड्रम में डालकर ऊपर से सीमेंट भर दिया था।

‘मेरी फैमिली मेरा केस नहीं लड़ेगी’ – जेल में सरकारी वकील की मांग

जेल में बंद मुस्कान रस्तोगी और उसके साथी को लेकर वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने अहम जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि दोनों को अलग-अलग बैरकों में रखा गया है। मुस्कान रस्तोगी ने जेल प्रशासन से मुलाकात कर बताया कि उसकी फैमिली उसका केस नहीं लड़ेगी, इसलिए उसे सरकारी वकील दिया जाए। जेल प्रशासन ने इसे कैदी का अधिकार मानते हुए अदालत में याचिका भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

नशे की लत, जेल में गांजा और मॉर्फिन की मांग

वरिष्ठ जेल अधीक्षक के अनुसार, दोनों आरोपियों को नशे की लत है। मुस्कान रस्तोगी ने जेल में मॉर्फिन इंजेक्शन मांगा, जबकि उसका साथी शुक्ला बार-बार गांजे की मांग कर रहा था। जब उन्हें कोई नशीला पदार्थ नहीं दिया गया, तो दोनों ने खाने से इनकार कर दिया। जेल प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से दोनों का नशामुक्ति केंद्रों के माध्यम से इलाज शुरू कराया है।

काउंसलिंग और योग से होगा सुधार

जेल अधीक्षक ने आगे बताया कि दोनों आरोपियों की नियमित काउंसलिंग करवाई जा रही है और उन्हें योगा सेशन में भी भेजा जा रहा है, ताकि मानसिक और शारीरिक सुधार हो सके। सुरक्षा कारणों से बाकी कैदियों को इनसे दूर रखा जा रहा है, जिससे जेल में किसी तरह की अप्रिय स्थिति न बने और मामले को लेकर अनावश्यक चर्चाएं न हों।

यह भी पढ़ें : आज होगा IPL 2025 का दूसरा मुकाबला, SRH और RR होंगे आमने-सामने

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *