Mayor Election: चंडीगढ़ में 30 जनवरी को होंगे मेयर के चुनाव, HC से आया फैसला
Mayor Election: चंडीगढ़ (Chandigarh) में मेयर के चुनाव को लेकर करीब 1 महीने से घमासान चल रहा है। जारी घमासान के बीच हाइकोर्ट ने मेयर के चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। हाईकोर्ट ने बुधवार (24 जनवरी) को मेयर के चुनाव की तारीख बता दी है। बता दें कि चंडीगढ़ प्रशासन ने 6 फरवरी को चुनाव की तारीख तय कर रखी थी। लेकिन आप और कांग्रेस जल्द चुनाव कराना चाहते थे इसी को लेकर दोनों पार्टियों ने कोर्ट में याचिका दायर की गई थी।
Mayor Election: पहले 18 जनवरी को होने थे चुनाव
दरअसल, पहले 18 जनवरी को चुनाव की तारीख तय की गई थी। मगर प्रिसिडिंग ऑफिसर अनिल मसीह के बीमार होने के चलते चुनाव नहीं हो पाए थे। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और कांग्रेस गठबंधन ने इसे बीजेपी की साजिश बताई थी। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि बीजेपी हार डर की वजह से चुनावों से बच रही है।
Mayor Election: 18 फरवरी का चुनाव रद्द होने के बाद दायर की याचिका
जब 6 फरवरी को दोबारा चुनाव की घोषणा की गई थी तो एक बयान भी जारी किया गया था। बयान में कहा गया था कि ये फैसला सीनियर पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षा और कानून व्यवस्था की स्थिति के मूल्यांकन के बाद लिया गया है। फिर 18 फरवरी का चुनाव रद्द होने के बाद कांग्रेस और आप दोनों ने बीजेपी पर निशाना साधा। कांग्रेस नेता पवन बंसल ने आरोप लगाए थे बीजेपी चुनाव रोकना चाहती हैं, हम आगे बढ़ेंगे और हाई कोर्ट जाएंगे। आप और कांग्रेस ने कोर्ट में याचिका दाखिल की जिसके बाद 30 जनवरी को चुनाव कराए जाना तय हुआ।
बीजेपी को करना पड़ेगा हार का सामना
कांग्रेस नेता पवन बंसल ने मेयर के चुनाव के लिए कई दावे किए हैं। पवन बंसल ने दावा किया है कि इंडिया गठबंधन मेयर का चुनाव जीत रही है और बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ेगा। कांग्रेस ने ये भी दावा किया है कि पीठासीन अधिकारी बीमार नहीं हैं बल्कि ये बीजेपी की योची समझी साजिश है और इससे पता चलता है कि बीजेपी लोकतंत्र को खत्म करने और स्वतंत्र चुनाव न कराने के लिए किसी भी स्तर तक गिर सकती है।
ये भी पढ़ें- Sarkari Naukri: चंड़ीगढ़ पुलिस कांस्टेबल पदों पर निकली भर्ती, जानें पूरी डिटेल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।