मायवती ने कांग्रेस को बताया आरक्षण विरोधी, राहुल गांधी पर कसा तंज, बोलीं… ‘इनके इस नाटक से सचेत रहें’

Share

Mayawati to Rahul and Congress : बसपा सुप्रीमो ने कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी को आरक्षण विरोधी बताया गया. दरअसल राहुल गांधी के विदेश में आरक्षण को लेकर दिए गए एक बयान के बाद मायवती कांग्रेस पर हमलावर हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नाटक में न आएं. ये लोग आरक्षण विरोधी हैं. इस मुद्दे को लेकर मायवती ने एक के बाद एक कई ट्वीट भी किए.

‘सत्ता में रहकर भी कांग्रेस ने OBC आरक्षण लागू नहीं किया’

उन्होंने ट्वीट किया कि केन्द्र में काफी लम्बे समय तक सत्ता में रहते हुए कांग्रेस पार्टी की सरकार ने ओबीसी आरक्षण को लागू नहीं किया और न ही देश में जातीय जनगणना कराने वाली यह पार्टी अब इसकी आड़ में सत्ता में आने के सपने देख रही है। इनके इस नाटक से सचेत रहें जो आगे कभी भी जातीय जनगणना नहीं करा पाएगी।

‘कांग्रेस आरक्षण खत्म करने के षड्यंत्र में लगी’

मायवती ने ट्वीट किया अब कांग्रेस पार्टी के सर्वेसर्वा श्री राहुल गाँधी के इस नाटक से भी सर्तक रहें जिसमें उन्होंने विदेश में यह कहा है कि भारत जब बेहत्तर स्थिति में होगा तो हम SC, ST, OBC का आरक्षण खत्म कर देंगे। इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस वर्षों से इनके आरक्षण को खत्म करने के षडयंत्र में लगी है।

‘इस घातक बयान से सावधान रहें’

कहा कि इन वर्गों के लोग कांग्रेसी नेता श्री राहुल गाँधी के दिए गए इस घातक बयान से सावधान रहें, क्योंकि यह पार्टी केन्द्र की सत्ता में आते ही, अपने इस बयान की आड़ में इनका आरक्षण जरूर खत्म कर देगी। ये लोग संविधान व आरक्षण बचाने का नाटक करने वाली इस पार्टी से जरूर सजग रहें।

बाबा साहब को लेकर कही यह बात

मायवती ने कहा कि जबकि सच्चाई में कांग्रेस शुरू से ही आरक्षण-विरोधी सोच की रही है। केन्द्र में रही इनकी सरकार में जब इनका आरक्षण का कोटा पूरा नहीं किया गया तब इस पार्टी से इनको इन्साफ ना मिलने की वजह से ही बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर ने कानून मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। लोग सावधन रहें।

उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर, जब तक देश में जातिवाद जड़ से खत्म नहीं हो जाता है तब तक भारत की स्थिति अपेक्षाकृत बेहतर होने के बावजूद भी इन वर्गों की सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक हालत बेहतर होने वाली नहीं है। अतः जातिवाद के समूल नष्ट होने तक आरक्षण की सही संवैधानिक व्यवस्था जारी रहना जरूरी।

राहुल गांधी ने अमेरिका में दिया था यह बयान

बता दें कि इस समय कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका में हैं. यहां एक विश्वविद्यालय में छात्रों के द्वारा आरक्षण के मुद्दे पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि जब भारत में निष्पक्षता होगी तब आरक्षण खत्म करने के बारे में सोचेंगे, अभी भारत इस मुद्दे (आरक्षण) के लिए एक निष्पक्ष जगह नहीं है. दरअसल छात्रों ने उनसे पूछा था कि भारत में आरक्षण कब तक जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें : Haryana Assembly Election : बीजेपी ने दूसरी सूची की जारी, 21 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *