Politics : अकेला चलेगा ‘हाथी’, नहीं बनाएगा किसी को साथी

Mayawati on Alliance
Share

Mayawati on Alliance :  हरियाणा विधानसभा चुनावों में निराशाजनक परिणाम के बाद, बसपा सुप्रीमो मायावती ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने ऐलान किया है कि बसपा आगे किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी और बीजेपी, एनडीए, कांग्रेस तथा इंडिया गठबंधन से दूरी बनाए रखेगी।

BSP को वोट ट्रांसफर नहीं होता

मायावती ने कहा कि यूपी समेत अन्य राज्यों में गठबंधन के वोट बीएसपी को ट्रांसफर नहीं हो पा रहे हैं, जिससे पार्टी को अपेक्षित नतीजे नहीं मिल रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि हरियाणा में बीएसपी ने 37 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे, लेकिन एक भी सीट नहीं जीत पाई।

समीक्षा बैठक के बाद फैसला

इस संदर्भ में उन्होंने एक समीक्षा बैठक के बाद कहा कि अब इधर-उधर ध्यान भटकाना पार्टी के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। मायावती ने क्षेत्रीय पार्टियों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बीएसपी के आत्मसम्मान और मूवमेंट को कमजोर करने की कोशिशें हो रही हैं।

उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि बीएसपी का लक्ष्य बहुजन समाज को संगठित कर राजनीतिक शक्ति बनाना है।

यह भी पढे़ं : Punjab : 50,000 रुपए रिश्वत लेता SHO और उसका साथी विजिलेंस ब्यूरो ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *