संसद की सुरक्षा में चूक: वो तीन सांसद जिनके कारण प्रदर्शनकारी पकड़े गए

PC: ANI
Parliament Security Breach: बुधवार को जब लोकसभा के भीतर दो व्यक्ति दर्शक दीर्घा से सदन के कक्ष में कूदे तो जिन सासंदों ने इन दो लोगों को पकड़ा उनमें सांसद हनुमान बेनीवाल, मलूक नागर और गुरजीत सिंह औजला का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है.
इन तीन सांसदों को अन्य सांसदों ने ‘सेवियर ऑफ़ द डे’ बताया है. 13 दिसंबर को लोकसभा में शून्य काल के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक हुई, दो लोग दर्शक दीर्घा से छलांग लगा कर सांसदों के कक्ष में आ गए. यहां उन्होंने ‘कलर्ड स्मोक’ स्प्रे किया और नारेबाज़ी की.
लगभग इसी समय सदन के बाहर संसद के परिसर में एक पुरुष और एक महिला ने ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ के नारे लगाते हुए छोटे से कैन्स से रंगीन गैस स्प्रे की.
आरएलडी सांसद बेनीवाल ने क्या बताया
आरएलडी के सांसद बेनीवाल ने कहा- “शून्यकाल के दौरान कई सांसद सदन में मौजूद थे. तभी अचानक दो लोग विज़िटर गैलरी से नीचे कूदे और बेंचों को फांदते हुए अध्यक्ष की कुर्सी के करीब पहुंचने की कोशिश करने लगे.”
“उन्होंने अपने जूतों के अंदर बम जैसी चीज रखी हुई थी. जब हमने उन्हें पकड़ा तो उन्होंने गैस छोड़ दी जिससे सांसदों में डर पैदा हो गया. ये एक बड़ा सिक्योरिटी का मसला है.”
Parliament Security Breach: सांसद गुरजीत सिंह क्या बोले ?
वहीं कांग्रेस के अमृतसर से सांसद गुरजीत सिंह औजला ने पत्रकारों को बताया, “मैंने एक मुद्दा उठाया ही था कि दो लोग सदन कक्ष में कूद पड़े. उनमें से एक स्पीकर की कुर्सी की ओर बढ़ रहा था तभी हनुमान बेनीवाल ने उसे पकड़ लिया. जब हम दूसरे व्यक्ति को पकड़ने के लिए दौड़े तो देखा कि उसके हाथ में कुछ था जिसे वह लहराने लगा. हमने उससे वो छीन लिया और सुरक्षा के लिए इसे बाहर फेंक दिया क्योंकि इससे रंगीन गैस निकल रही थी.”
बीएमपी सांसद नागर ने क्या जानकारी दी ?
बीएसपी सांसद नागर ने बताया कि जैसे ही दो लोग सदन कक्ष में कूदे, हनुमान बेनीवाल ने एक को पकड़ लिया, जबकि मैंने और अन्य सांसदों ने दूसरी तरफ से भाग रहे दूसरे व्यक्ति को पकड़ लिया.
इन दो प्रदर्शनकारियों की पहचान सागर शर्मा और मनोरंजन डी. शर्मा के रूप में की गई है ये दो लोग मैसूरु से सांसद प्रताप सिम्हा के अतिथि के रूप में दर्शक दीर्घा में आए थे.
ये भी पढ़ें: संसद में हुई सुरक्षा में चूक को लेकर क्या बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ?