Mathura: CM योगी का मथुरा दौरा आज, 137 करोड़ की कई परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण
Mathura: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को दो दिवसीय दौरे पर मथुरा जाएंगे. यहां सीएम योगी 5251वें श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का शुभारंभ करेंगे. अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान सीएम योगी ब्रजवासियों को कई परियोजनाओं की सौगात देंगे. सीएम योगी सोमवार 26 अगस्त को जन्माष्टमी के अवसर पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर दर्शन करेंगे.
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम करीब 5 बजकर 15 मिनट पर लखनऊ से खेरिया एयरपोर्ट आगरा पहुंचेंगे. इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय एवं गौर अनुसंधान संस्थान मथुरा के लिए रवाना होंगे. इसके बाद सीएम योगी मथुना में नवनिर्मित पांचजन्य प्रेक्षागृह का लोकार्पण करेंगे. इस अवसर पर मुम्बई के कलाकार यशोदा-कृष्ण नृत्य नाटिका प्रस्तुत करेंगे. इस दौरान मथुरा लोकसभा सीट से सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी भी नृत्य प्रस्तुत करेंगी.
Mathura: इन परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण
बता दें कि सीएम योगी मथुरा वासियों को बड़ी सौगात देने वाले हैं, सीएम योगी आज जिले में 583 करोड़ रुपये की 137 परियोजनाओ का लोकार्पण करेंगे. साथ ही कई परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. जिसमें बरसाना रोपवे, यमुना में क्रूज का संचालन, पांचजन्य प्रेक्षागृह, वृंदावन में लक्ष्मण शहीद स्मारक प्रेक्षागृह, मल्टीलेवल पार्किंग, गोवर्धन तहसील भवन, बरसाना कोसी गोवर्धन मार्ग का चौड़ीकरण, मथुरा वृंदावन मार्ग का चौड़ीकरण, मथुरा-डींग चौड़ीकरण शामिल है.
ये भी पढ़ें- Mann Ki Baat: मन की बात का 113वीं एपिसोड आज, PM बनने के बाद तीसरी बार करेंगे देश की जनता को संबोधित
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप