Garuda Puran: क्या मरने के बाद भी परिजनों के पास रहती है आत्मा ?

Garuda Puran

Garuda Puran

Share

Garuda Puran: हमने अक्सर बड़े बुजुर्गों से सुना है मरने के बाद आत्मा अपने परिजनों को देखने आती है। और ये बातें सुन हमारे मन में बहुत से सवाल भी उठते है। क्या सच में मरने के बाद आत्मा यमलोक जाती है? या फिर अपने परिवार वालों के पास रहती है। आइए जानते है विस्तार से।

गरुण पुराण में है आत्मा का सच

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि गरुण पुराण में  आत्मा को लेकर कई सारी बाते कहीं गई हैं। जिसमें आत्मा से जुड़े  सभी सवालों  के जवाब मिल सकते है।

यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/dinks-couples-trend-kya-hai-news-in-hindi/

    • मृत्यु संसार का सबसे बड़ा सच  है, जिसे हम झूठला नहीं सकते है। आपको बता दें, गरुण पुराण में  मिली जानकारी के अनुसार मौत के बाद आत्मा यमलोक जाती है और कुछ समय बाद अपने परिजनों के पास अपने घर में आती है। अब सवाल ये कि आखिर आत्मा यमलोक से दोबारा लौटकर क्यों आती है?
    • दरअसल, मृत्यु के बाद आत्मा शरीर का त्याग कर देती है।
    • फिर आत्मा सबसे पहले यमलोक जाती है।
    • जिसके बाद आत्मा फिर 13 दिनों तक अपने परिजनों के पास रहती है।
    • जब 13 दिनों के बाद यानी तेरहवीं की जाती हैं, ताकि उनकी आत्मा को शांति मिलें। गरुड़ पुराण का पाठ इसीलिए कराया जाता है।
    • इस तरह  13 दिनों के बाद आत्मा वापस यमलोक चली है।

    Declaimer: यह सूचना मात्र मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है।

    Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *