अगर नहीं चाहिए परमानेंट प्यार तो DINKs कपल ट्रेंड का मजा लो यार…क्या है झोल?

DINKs couple

DINKs couple

Share

DINKs couple: Living  relationship  से लेकर long  distance  relationship आजकल काफी पॉपुलर होते जा रहे हैं। इन्ही में से एक DINKs कपल का ट्रेंड सोशल मीडिया पर काफी बढ़ रहा है। तो आइए जानते हैं, आखिर DINKs  कपल क्या होता है? और ये युवाओं के बीच इतना ट्रेंड क्यों हो रहा है।

जानिए DINKs कपल का मतलब

आसान शब्दों में DINKs कपल को हम Dual Income No Kids कह सकते हैं। क्योंकि DINKs कपल में ऐसे कपल्स शामिल होते हैं, जो दोनों नौकरी करते हैं पैसा कमाते हैं, लेकिन उनके कोई बच्चे नहीं होते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि आजकल अधिकतर लोग अपने करियर को महत्व देते हैं, ना की घर गृहस्थी को।

बच्चों की जिम्मेदारियों से बचना

इस रिलेश्नशिप में कपल्स पहले अपने सपनों को पूरा करना पसंद करते हैं, उसके बाद ही फैमिली प्लानिंग बारें में सोचते हैं।  क्योंकि अधिकतर कपल्स चाहते हैं कि उनका कमाया हुआ पैसा अपने ऊपर खर्च करना पसंद करते है। यही नहीं कुछ DINKs कपल बच्चों की जिम्मेदारियां के बिना अपनी जिंदगी को जीना पसंद करते हैं।

यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/relationship-tips-for-saas-and-bahu-news-in-hindi/

DINKs कपल का प्रभाव

हालांकि DINKs कपल का रिश्ता सुनने में तो अच्छा लगता है, लेकिन यह चुनौतियों से भरा हुआ है। जब भी DINKs कपल्स के बीच लड़ाई झगड़े होते हैं, तब वे हमेशा अकेलापन महसूस करते हैं। और उनके पास कोई अपना नहीं होता है, जिससे वह अपनी बातें शेयर कर सके।

DINKs कपल्स से बच्चों की संख्या पर असर

हालांकि अगर ज्यादा लोग इस ट्रेंड को फॉलो करेंगे, तो इससे बच्चों की संख्या में कम हो सकती हैं। क्योंकि शुरुआत में DINKs कपल्स अपनी जिंदगी को बड़े आराम से जीते हैं, लेकिन बाद में ऐसे कपल्स को पछतावा हो सकता है। बुढ़ापे में तो अक्सर इंसान को अपने बच्चों का ही सहारा होता है।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *