मनीष सिसोदिया की जल्द हो सकती है गिरफ्तारी, देश से बाहर जाने पर रोक

नई दिल्ली: CBI ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर छापेमारी के बाद अब उनके खिलाफ एक सर्कुलर जारी किया है।मनीष सिसोदिया के अलावा और 13 लोगों के खिलाफ सर्कुलर जारी किया गया है। चूंकि अब सर्कुलर जारी हो चुका है तो उनके विदेश जाने रोक होगी वहीं शायद उनकी गिरफ्तारी भी जल्द हो सकती है।

बता दें कि, नई आबकारी नीति के तहत CBI ने बीते शुक्रवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर समेत Delhi –NCR में उनके 21 ठिकानों पर रेड मारा था। घंटो तक चली इस छापेमारी में CBI ने सिसोदिया के मोबाइल औरलैपटॉप जब्त किए और कुछ दस्तावेजों को भी अपने साथ ले गई।
कई धाराओं में दर्ज है FIR, ED भी कर सकती है एंट्री
CBI की FIR के मुताबिक मनीष सिसोदिया पर IPC की धारा 120B, 477A और प्रिवेंशन ऑफ करप्शन की धारा 7 के तहत केस दर्ज हुआ है। इनमें से IPC की धारा 120B और PC एक्ट की धारा 7 दोनों पर ED जांच में शामिल हो सकती है। ये दोनों धाराएं PMLA के तहत शेड्यूल्ड ऑफेंस में आती हैं। वहीं, अब इस पूरे जांच में ED की भी एंड्री हो सकती है क्योंकि IPC की धारा 120B के तहत FIR दरज किया गया है। ज्ञात हो की जिस तरह बीते दिनों शिक्षा भर्ती घोटाला में बंगाल में CBI के FIR के बाद ED ने जांच शुरू की ठीक उसी तरह यहां भी कार्रवाई होगी।