Manipur Airport News: मणिपुर एयरपोर्ट पर दिखा UFO ? मचा हड़कंप, 3 घंटों तक हुआ एयरपोर्ट बंद

Manipur Airport News

Manipur Airport News

Share

Manipur Airport News: बीते रविवार मणिपुर की राजधानी इंफाल के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एयरपोर्ट कंट्रोलर्स को खुले आसमान में कुछ ऐसा दिखा कि उन्होंने एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया। खबरों के मुताबिक एयरपोर्ट कंट्रोलर्स को आसमान में एक अज्ञात उड़ती वस्तु दिखाई दी। जिसके चलते 3 घंटों तक उड़ानों को तत्काल रोक दिया गया। हालांकि कुछ लोग उस उड़ती अज्ञात वस्तु को UFO (यूएफओ) बता रहे है।

मणिपुर के आसमान में दिखा UFO (यूएफओ) ?

मणिपुर के इंफाल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रविवार दोपहर 3 बजे आसमान में दिखी एक अज्ञात वस्तु के चलते एयरपोर्ट अधिकारियों ने तुरंत इंफाल में नियंत्रित हवाई क्षेत्र को बंद करते हुए अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हाई अलर्ट जारी कर दिया जिसके बाद उन्होंने इंफाल से अगरतला, गुवाहाटी और कोलकाता के लिए जाने वाली तीन उड़ानें को शाम 6 बजे तक रोक दिया।

अज्ञात वस्तु को देख 2 उड़ानों के बदले गए मार्ग

हवाई अड्डे के निदेशक चिपेम्मी कीशिंग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘इम्फाल नियंत्रित हवाई क्षेत्र के भीतर एक अज्ञात उड़ती वस्तु देखे जाने के कारण दो उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया है और तीन उड़ानों के प्रस्थान समय में विलंब हुआ है। सक्षम प्राधिकारी से मंजूरी मिलने के बाद उड़ान संचालन शुरू हुआ।’’

अभी तक नहीं हुई उस अनोखी चीज की पहचान

एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि वह अभी तक आसमान में दिखी उस अनोखी वस्तु की पहचान नहीं कर पाए है। लेकिन रिपोर्टों से पता चलता है कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) और भारतीय वायु सेना (IFA) ने मिलकर इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े: https://hindikhabar.com/sports/ind-vs-aus-final-god-of-cricket-sachin-tendulkar-spoke-on-indias-defeat-said-this-on-the-players/

FOLLOW US ON https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *