ऑफिस पार्टी में शख्स ने जीता लकी ड्रॉ, इनाम में मिली एक साल की छुट्टी

ऑफिस में काम के साथ लोगों को छुट्टी की भी जरूरत होती है। हफ्ते में एक बार मिलने वाले वीक ऑफ के लिए ऑफिस के कर्मचारी बेताब रहते हैं। कैसा हो अगर किसी को अपने ऑफिस से एक साल की छुट्टी मिल जाए। ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि ऐसा एक मामला चीन से सामने आया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि चीन में एक शख्स को ऑफिस से 365 दिन की छुट्टी मिली है और वो भी पेड लीव।
आमतौर पर देखने को मिलता है कि लोगों 10 से 15 दिन की पेड लीव मिलती है लेकिन चीन में जिस शख्स को पेड लीव मिली है, उसे पूरे एक साल की पेड लीव मिली है। यानी इस दौरान शख्स को 365 दिन की छुट्टी के साथ-साथ उसे अपनी सैलेरी भी मिलेगी।
दरअसल, मामला कुछ यूं है कि चीन के शेनजीन में रहने वाले एक शख्स के ऑफिस में पार्टी चल रही थी। ये पार्टी ऑफिस की सालाना होने वाली पार्टी थी। इस दौरान कर्मचारियों के लिए लकी ड्रॉ का भी आयोजन किया गया था, जिसमें इनाम के तौर पर उन्हें तरह-तरह की चीजें मिलती थी, जिसमें ऑफिस की छुट्टी भी शामिल थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसे ही एक लकी ड्रॉ में एक कर्मचारी की किस्मत ही खुल गई। उसे इनाम के रूप में 365 दिनों की छुट्टी मिली और उससे भी अच्छी बात ये रही कि उसकी छुट्टियों के पैसे भी नहीं कटेंगे यानी बिना काम किए हर महीने उसके अकाउंट में सैलरी क्रेडिट होती रहेगी।
ये भी पढ़ें: Japan के पीएम फुमियो किशिदा की रैली में धमाका, भाषण के दौरान हुआ हमला