पश्चिम बंगाल नगर निगम चुनाव में ममता की TMC ने दर्ज की भारी जीत, विपक्ष का सूपड़ा साफ

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की अगुवाई वाली टीएमसी ने हाल ही में हए चार नगर निगमों–विधान नगर, चंदननगर, आसनसोल और सिलीगुड़ी–के चुनावों में भारी मतो से जीत हासिल की है। तृणमूल कांग्रेस में उम्मीदवारों की सूची में विवाद और एक व्यक्ति एक पद के मुद्दे पर पार्टी में विवाद के बावजूद भी पार्टी ने चुनाव में जीत दर्ज की है।
इन चार निगमों के लिए शनिवार 12 फरवरी को मतदान हुआ था, सोमवार को वोटों की गिनती के बाद टीएमसी की जीत के बाद विपक्ष का सूपड़ा साफ हो गया है।
सिलीगुड़ी नगर निगम में तृणमूल कांग्रेस की जीत काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि यहां से पार्टी ने पहली बार जीत हासिल की है।
प्रदेश में टीएमसी की लहर के बावजूद इस जगह पर वाममोर्चा का ही कब्जा रहा है। सिलीगुड़ी में पूर्व मंत्री और मेयर रहे सीपीएम नेता अशोक भट्टाचार्य को भी चुनाव में हार का मूंह देखना पड़ा है।
नतीजों के ऐलान के बीच पहुंची मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जीते हुए प्रत्याशियों को बधाई दी। उन्होंने नगर निगम चुनाव में टीएमसी उम्मीदवारों के लिए मतदान करने पर आसनसोल, बिधाननगर, सिलीगुड़ी और चंदन नगर की जनता का शुक्रिया अदा किया।
उन्होंने कहा कि हम अपने विकास कार्यों को और अधिक जोश और उत्साह के आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मां, माटी, मानुष को हृदय से आभार।
वहीं विपक्षी दलों ने मतदान और वोटों की गिनती में धांधली बताते हुए चुनाव को फिर से कराने की मांग की है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने चुनाव फिर से कराने की मांग की है।