Mamata Banerjee Car Accident: कार हादसे में चोटिल हुई ममता बनर्जी, माथे पर लगी चोट

Mamata Banerjee Car Accident
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी(Mamata Banerjee Car Accident) बुधवार को घायल हो गई। मिली जानकारी के अनुसार उन्हें हल्की चोट लगने की जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि कार को रोकने के कारण एक्सीडेंट हुआ। इस बात की पुष्टी समाचार एजेंसी ANI द्वारा दी गई है।
इस कारण हुआ एक्सीडेंट
ममता बनर्जी की कार को एक अन्य वाहन में टक्कर लगने से बचने के लिए अचानक रोक दिया गया. इस कारण ये एक्सीडेंट हुआ है। समाचार एजेंसी ANI द्वारा मिली आधिकारीक जानकारी के अनुसार ये हादसा बर्धमान से कोलकाता लौटते समय हुआ। कहा जा रहा है कि अचानक उनके काफिले के सामने एक कार आकर रुक गई जिसके बाद उनकी कार ने त्वरित ब्रेक लगा डाली। वहीं खराब मौसम के चलते सीएम ममता इस समय अपने हेलीकॉप्टर से सफर नहीं कर रही थी।
यह भी पढ़े: Bharat band: 16 फरवरी को खेतों में काम ना करने का आह्वान, राकेश टिकैट ने किया भारत बंद का ऐलान
कांग्रेस की आई प्रतिक्रिया
इस घटना पर कांग्रेस की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयरामरमेश ने इस संबंध में एक ट्वीट करते हुए लिखा कि हमने अभी-अभी कार एक्सीडेंट में ममता बनर्जी को लगी चोट लगने के बारे में सुना. हम उनके जल्द ही स्वस्थ होने की कामना करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा गुरुवार (25 जनवरी) की सुबह पश्चिम बंगाल में प्रवेश करेगी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए