…तुम क्या झक मारे.. वो बोलो, दूसरों की निंदा करते हैं, अपनी विचारधारा से वोट लो : मल्लिकार्जुन खरगे
Mallikarjun to BJP : झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. वहीं अन्य कई प्रदेशों में भी उपचुनावों का दौर है. इसी सियासत के इस रण में बयानी बाणों का प्रहार जारी है. अब झारखंड पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी और बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सब छोड़कर दूसरों की निंदा करते हैं। अपनी विचारधारा से वोट लो. वहीं उन्होंने ‘शाही परिवार’ और ‘शहजादा’ जैसे शब्दों पर भी आपत्ति जताई.
‘मजबूरन ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना पड़ रहा’
झारखंड के छतरपुर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक रैली में कहा, “शाही परिवार कहना…राहुल गांधी को ‘शहजादा’ बोलना….तुम क्या झक मारे.. वो बोलो। वो सब छोड़कर दूसरों की निंदा करते हैं। अपनी विचारधारा से वोट लो…”. आप ऐसी भाषा का इस्तेमाल करते हो. मुझे मजबूरन ऐसी भाषा का इस्तेमाल आपके खिलाफ करना पड़ रहा है. नहीं तो एक प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसा कभी नहीं बोलता.
‘उनकी मंशा देश की एकता को तोड़ना और अपनी दादागिरी चलाना’
पालामू में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ‘एक हैं तो सुरक्षित हैं’ बोल रहे हैं और ‘बटेंगे तो कटेंगे’ योगी बोल रहे हैं। पहले उन्हें तय कर लेने दें कि दोनों में से कौनसा नारा चलेगा। हमने देश को अब तक संभाल कर रखा है। अब इसे तोड़ने वाले लोग आए हैं इसलिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. उनकी मंशा है किसी भी तरह देश की एकता को तोड़ना और अपनी दादागिरी चलाना. मुझे लग रहा है कि यहां 100% गठबंधन की सरकार आएगी, हम जीतेंगे. महाराष्ट्र में भी हम सरकार बनाएंगे।
यह भी पढ़ें : …अभ्यर्थियों ने जब अपनी मांग बुलंद की तो भ्रष्ट भाजपा सरकार हिंसक हो उठी : अखिलेश यादव
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप