Mallikarjun Kharge : मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा – “टैक्स लगाकर लोगों से 35 लाख करोड़…”
Mallikarjun Kharge : मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है। इस पोस्ट में मल्लिकार्जुन खड़गे ने 10 वर्षों और 100 दिनों का रिपोर्ट पेश किया। उन्होंने सोमवार को कहा कि पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये थी डीजल की कीमत 87.62 रुपये थी. इस तरह मौजूदा कच्चे तेल की कीमतों के मुताबिक, पेट्रोल की कीमत 48.27 रुपये और डीजल की कीमत 69 रुपये होनी चाहिए।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 16 मई 2014 को कच्चे तेल की कीमत 107.49 डॉलर प्रति बैरल थी. इस दौरान दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 71.51 रुपये और डीजल की कीमत 57.28 रुपये थी. 16 सितंबर 2024 को कच्चे तेल की कीमत 72.48 डॉलर थी. लेकिन 10 सालों और 100 दिनों में मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर टैक्स लगाकर लोगों से 35 लाख करोड़ रुपये लूट की।
‘डीजल की कीमत 69 रुपये…’
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतें 32.5 फीसदी तक कम हुई हैं लेकिन बीजेपी की ईंधन लूट जारी है. जिन राज्यों में चुनाव होने हैं, वहां बीजेपी हारेगी। इस तरह मौजूदा कच्चे तेल की कीमतों के मुताबिक, पेट्रोल की कीमत 48.27 रुपये और डीजल की कीमत 69 रुपये होनी चाहिए। इसमें कोई हैरानी नहीं है कि 10 सालों और 100 दिनों में मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर टैक्स लगाकर लोगों से 35 लाख करोड़ रुपये लूट लिए।
ये भी पढ़ें : जेडीयू की बैठक : मंत्री अशोक चौधरी बोले… ‘ आगामी चुनाव के लिए संगठन को मजबूत करने पर चर्चा’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप