मोहन भागवत के धर्म संसद वाले बयान पर मल्लिकार्जुन खड़गे, बोले- पहले मारते हैं फिर बाद में…

नई दिल्ली: RSS प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) द्वारा हरिद्वार धर्म संसद (Haridwar Dharma Sansad) में दिए गए बयानों की निंदा करने पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress leader Mallikarjun Kharge) ने बयान दिया कि अगर वे पहले लोगों को समझाते तो ऐसी चीजें हर जगह नहीं होती। पहले मारते हैं फिर बाद में कहते हैं कि हमने कुछ नहीं कहा, लोग खुद ऐसा कर रहे हैं।
पहले मारते हैं फिर बाद में कहते हैं कि हमने कुछ नहीं कहा
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा यह अच्छी बात है कि पहली बार देश में एक कांग्रेस का मुख्यमंत्री उम्मीदवार (चरणजीत सिंह चन्नी) शोषित, वंचित और दलित वर्ग का होगा। यह संदेश कांग्रेस ने दिया है। पंजाब के लोग इसे स्वीकार करेंगे। राहुल गांधी ने एक अच्छा संदेश दिया है।
साथ ही आगे कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) बोले जिन लोगों को आप ट्रेनिंग दे रहे हैं पहले उन्हें देश के बारे में समझाएं। मिलकर रहने की सोच को समझाएं। देश का संविधान क्या कहता है उसको देखिए। उसके बाद आप कह सकते हैं कि हमारे कहने के बावज़ूद भी आप लोग कर रहे हैं इसलिए हम आपसे दूर है।
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने क्या कहा?
कल यानि बीते रविवार को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने कहा था कि धर्म संसद के आयोजनों में दिए गए कथित अपमानजक बयान हिंदू विचारधारा (Hindu Ideology) का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं। धर्म संसद की घटनाओं में जो कुछ भी निकला, वो हिंदू शब्द, हिंदू कर्म या हिंदू दिमाग नहीं था।