ट्रेनिंग के दौरान आपस में टकराए मिलिट्री के 2 हेलिकॉप्टर, 10 की मौत

Malaysia
Malaysia: मलेशिया से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां बीच हवा में 2 हेलिकॉप्टर आपस में टकरा गए हैं। इस घटना में अब तक 10 लोगों के मारे जाने की खबर है। दोनों हेलिकॉप्टर सेना का बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक मलेशिया में नेवी के दो हेलिकॉप्टर की टक्कर हो गई। इस हादसे में दस लोगों की मौत हो गई है। मलेशिया के लुमुट नेवल बेस के पास नौसेना का अभ्यास चल रहा था। मलेशिया की रॉयल मलेशियाई नेवी के सालाना कार्यक्रम की रिहर्सल के दौरान दोनों मिलिट्री हेलिकॉप्टर आपस में टकरा गए।
नौसेना ने एक बयान में कहा कि “सभी पीड़ितों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और उन्हें पहचान के लिए लुमुट आर्मी बेस अस्पताल भेज दिया गया है। स्थानीय मीडिया में प्रकाशित फ़ुटेज के अनुसार, दोनों हेलिकॉप्टरों के ज़मीन पर गिरने से पहले एक हेलिकॉप्टर ने दूसरे हेलिकॉप्टर के रोटर को काट दिया।
यह भी पढ़ें: Health Tips Jaggery: कब्ज हो, पैरों में सूजन या वेट लॉस….पीरियड्स में गुड़ खाना सही या गलत?
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप