Maharashtra : यूबीटी सांसद संजय राउत का शरद पवार को लेकर चौंकाने वाला दावा, हम लोग…
Maharashtra : वन नेशन, वन इलेक्शन पर शिवसेना-यूबीटी सांसद संजय राउत ने कहा कि मोदी सरकार यह अपने स्वार्थ के लिए कर रही है। यह सरकार जम्मू-कश्मीर और बीएमसी का चुनाव नहीं करा पाती।
महाराष्ट्र में शिवसेना-यूबीटी सांसद संजय राउत ने एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल पर बड़ा आरोप लगाया है। संजय राउत ने कहा, अजित पवार के पास अभी सुनील तटकरे सिर्फ एक संसद है। मंत्री बनने के लिए 6 सांसद चाहिए। इसलिए सारा कवायद प्रफुल्ल पटेल कर रहे हैं।
हम लोग साथ हैं
यूबीटी सांसद संजय राउत ने कहा शरद पवार ने मेहनत करके अपने सांसदों को जिताया है। यह सरकार तोड़ने में लगी है। सांसद प्रफुल्ल पटेल तोड़कर मंत्री बनना चाहते हैं। शरद पवार की विचारधारा बीजेपी व आरएसएस से मेल नहीं खाती है. शरद पवार और हम लोग साथ हैं।
वही वन नेशन, वन इलेक्शन पर संजय राउत ने कहा, मोदी सरकार यह अपने स्वार्थ के लिए कर रही है। मुझे नहीं लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2029 तक प्रधानमंत्री रह पाएंगे। यह सरकार जम्मू-कश्मीर और बीएमसी का चुनाव नहीं करा पाती. पीएम मोदी केवल आपनी बात करते हैं. किसी की सुनते नहीं है।
सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं
महाराष्ट्र में सरकार बनने के बाद भी विभागों का बंटवारा अभी तक नहीं हुआ है. महायुति के तीनों दलों बीजेपी, एनसीपी और शिवसेना सभी की निगाहें इस पर ही टिकी हैं। ऐसे में विभाग बंटवारे को लेकर अजित पवार ने अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. माना जा रहा है कि जल्द ही विभागों का एलान किया जा सकता है।
महाराष्ट्र चुनाव में अजित पवार की एनसीपी ने शानदार प्रदर्शन किया था. महाराष्ट्र में कुल 288 सीटों पर हुए चुनाव में एनसीपी 59 सीटों पर लड़ी थी और उसने 41 सीटें जीती थीं। वहीं शरद पवार की पार्टी को इस चुनाव में काफी नुकसान हुआ था और वो केवल दस सीटें ही जीत सकी थी।
यह भी पढ़ें : संसद में BJP के दिग्गज करेंगे संविधान पर चर्चा, राजनाथ सिंह करेंगे चर्चा की शुरुआत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप