संसद में BJP के दिग्गज करेंगे संविधान पर चर्चा, राजनाथ सिंह करेंगे चर्चा की शुरुआत

Parliament Session
Parliament Session: लोकसभा में 13 दिसंबर को संविधान पर चर्चा शुरू होगी। यह चर्चा सुबह 11 बजे से शुरू होगी, जिसमें 12 बजे तक प्रश्नकाल होगा। इसके बाद संविधान पर बहस का दौर शुरू होगा, जिसमें सत्ता पक्ष की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुरुआत करेंगे। इस बहस में बीजेपी और एनडीए के अन्य दिग्गज नेता भी हिस्सा लेंगे और अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। कांग्रेस की ओर से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी सदन में भाग लेंगे।
लोकसभा में संविधान पर यह चर्चा 13 और 14 दिसंबर को होगी, जबकि राज्यसभा में 16 और 17 दिसंबर को चर्चा प्रस्तावित है। लोकसभा में बीजेपी की ओर से राजनाथ सिंह चर्चा की शुरुआत करेंगे, इसके बाद एचडी कुमारस्वामी, शांभवी चौधरी, जीतनराम मांझी, अनुप्रिया पटेल जैसे नेताओं के विचार सामने आएंगे। वे आपातकाल, विपक्ष के गलत नरैटिव और कांग्रेस काल में किए गए संवैधानिक संशोधन पर चर्चा करेंगे।
पीएम मोदी सदन को संबोधित करेंगे
13 दिसंबर को होने वाली इस बहस में कांग्रेस को 210 मिनट का समय दिया गया है, जिसमें राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहित अन्य कांग्रेस नेता अपने विचार व्यक्त करेंगे। खास बात यह है कि प्रियंका गांधी पहली बार लोकसभा की किसी बहस में भाग लेंगी।
14 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान पर हुई चर्चा का समापन करेंगे और सदन को संबोधित करेंगे। इसके बाद, 16 दिसंबर से राज्यसभा में संविधान पर चर्चा शुरू होगी, जिसकी शुरुआत गृह मंत्री अमित शाह कर सकते हैं। इसके अलावा बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी चर्चा में हिस्सा लेंगे।
संविधान पर यह चर्चा भारतीय राजनीति में महत्वपूर्ण मानी जा रही है, जिसमें कई राजनीतिक दल अपने-अपने विचार साझा करेंगे और भारतीय संविधान की भूमिका पर विचार करेंगे।
यह भी पढ़ें : तमिलनाडु के प्राइवेट हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, 6 की मौत और 20 से ज्यादा घायल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप