Maharashtra : महाराष्ट्र में सरकार बनाने का रास्ता हुआ साफ, फडणवीस सीएम तो शिंदे का क्या है रोल?

Maharashtra

Maharashtra

Share

Maharashtra : महाराष्ट्र में बीते दस दिनों से सरकार को लेकर जारी गतिरोध खत्म हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नई सरकार में गृह मंत्रालय को लेकर भी सहमति अब बन गई है। गृह मंत्रालय पहले की तरह बीजेपी के पास रहेगा।

महाराष्ट्र में नई सरकार का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है। दस दिनों से चल रहे सस्पेंस पर अब फुल स्टॉप लग गया है। महाराष्ट्र में नई सरकार का फॉर्मूला भी सामने आ गया है। सूत्रों की मानें तो नई सरकार में देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री होंगे। जबकि एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम बनेंगे। साथ ही अजित पवार को भी डिप्टी सीएम बनाया जाएगा।

हल बीजेपी ने निकाल लिया

सूत्रों के मुताबिक नई सरकार में गृह मंत्रालय को लेकर जो पेंच फंसा हुआ था उसका हल बीजेपी ने निकाल लिया है। महाराष्ट्र में नई सरकार में अब फडणवीस के पास गृह मंत्रालय रहेगा। वहीं एकनाथ शिंदे को शहरी विकास मंत्रालय दिया जाएगा। सूत्रों की मानें तो सोमवार को बीजेपी नेता गिरीश महाजन ने एकनाथ शिंदे से मुलाकात की जिसके बाद शिंदे ने डिप्टी सीएम पद और शहरी विकास मंत्रालय के लिए हामी भर दी है।

मुंबई के आजाद मैदान में

अब पांच दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में महाराष्ट्र की नई सरकार का भव्य शपथ समारोह होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत बीजेपी और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। नई सरकार में देवेंद्र फडणवीस सीएम पद की शपथ लेंगे और एकनाथ शिंदे और अजित पवार डिप्टी सीएम की शपथ लेंगे। साथ ही बीस चेहरों भी मंत्री बनाया जा सकता है।

बीजेपी विधायक दल की मीटिंग

इसी बीच बीजेपी ने महाराष्ट्र में विधायक दल के नेता का चुनाव करने लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ऑब्जर्वर बना दिया है जो महाराष्ट्र में बीजेपी विधायकों के साथ मीटिंग करके सीएम का चुनाव करेंगे। चार दिसंबर को सुबह 10 बजे विधानसभा के सेन्ट्रल हॉल में बीजेपी विधायक दल की मीटिंग होगी जिसमें देवेन्द्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना जाएगा।

एक साथ दिख सकते हैं

महायुति गठबंधन में सब कुछ ऑल इज वेल होने के बाद आज एक बार कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार एक साथ दिख सकते हैं। आज दोपहर 2 बजे सीएम आवास पर महापरिनिर्वाण दिवस की तैयारियों की समीक्षा बैठक होगी इसमें तीनों नेता शामिल हो सकते हैं। वहीं महाराष्ट्र में सरकार बनने में देरी पर शिवसेना उद्धव गुट लगातार महायुति पर हमलावर है। उद्धव गुट के नेता राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Punjab : पंजाब सरकार एड्स प्रभावित व्यक्तियों की सुरक्षा के लिए वचनबद्ध : डॉ बलबीर सिंह

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *