Maharashtra Oath Ceremony : देवेंद्र फडणवीस का शपथ समारोह आज, गेस्ट लिस्ट आई सामने, जानें कौन-कौन होंगे शामिल

Maharashtra

Maharashtra

Share

Maharashtra Oath Ceremony : देवेंद्र फडणवीस आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। आजाद मैदान में शाम 5 बजे से महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह शुरू होगा।

महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस को नई सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है। देवेंद्र फडणवीस बृहस्पतिवार 5 दिसंबर को राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में आयोजित होने वाले समारोह में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी राकांपा के नेता अजित पवार समेत दो उपमुख्यमंत्रियों को भी शपथ दिलाई जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह की पूरी तैयारी कर ली गई है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं वहीं, मेहमानों की सूची भी तैयार हो गई है। इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा ‘लाडकी बहन’ योजना की 1,000 लाभार्थियों को भी आमंत्रित किया गया है।

शामिल होंगे ये मेहमान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह,बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री/उपमुख्यमंत्री,केंद्रीय मंत्री,साधु-संत,लाडली बहना, योजना की 1,000 लाभार्थी महिलाएं, किसान लाभार्थी

बीजेपी समर्थकों के लिए विशेष व्यवस्था

बीजेपी नेता प्रसाद लाड ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में करीब 42,000 लोग शामिल होंगे। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री और 19 मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री समारोह में शामिल होंगे। बीजेपी नेता प्रसाद लाड ने कहा कि 40,000 बीजेपी समर्थकों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है तथा विभिन्न धर्मों के नेताओं समेत 2,000 वीवीआईपी के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है।

520 अधिकारिय तैनात

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सुरक्षा के लिए 4,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए कम से कम 3,500 पुलिसकर्मियों और 520 अधिकारियों को तैनात किया गया है।

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को हुए चुनावों में बीजेपी ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से 132 पर जीत हासिल की, जो राज्य में उसका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। शिवसेना और राकांपा और बीजेपी के महायुति गठबंधन के पास 230 सीटों के साथ बहुमत है।

यह भी पढ़ें : पंजाब पुलिस की चौकसी से सुखबीर बादल पर हमले की साजिश नाकाम

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *