महाराष्ट्र के लोग मुगल के औरंगजेब को भूल जाएं और नए औरंगजेब को याद रखें : संजय राउत

Maharashtra News :

मुगल के औरंगजेब को भूल जाएं और नए औरंगजेब को याद रखें

Share

Maharashtra News : शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार की तुलना औरंगजेब के शासन से की और दावा किया कि महाराष्ट्र सरकार के कारण किसान आत्महत्या कर रहे हैं।

महाराष्ट्र की सियासत में औरंगजेब को लेकर उठा विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। अब ताजा मामला उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के नेता संजय राउत से जुड़ा है। राज्य सभा सांसद संजय राउत महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार की तुलना औरंगजेब के शासन से की है। संजय राउत ने शुक्रवार को महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार के शासन को औरंगजेब से भी बदतर बताया है। संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र सकार की वजह से किसान अपनी जान दे रहे हैं।

मुगल के औरंगजेब को भूल जाएं

राज्य सभा सांसद संजय राउत ने कहा है कि महाराष्ट्र के लोग मुगल के औरंगजेब को भूल जाएं और नए औरंगजेब को याद रखें क्योंकि महाराष्ट्र में बीजेपी का शासन औरंगजेब के दौर से भी बुरा है। संजय राउत ने दावा किया कि महाराष्ट्र में किसान और बेरोजगार व महिलाएं आत्महत्या कर रही हैं। संजय राउत ने कहा औरंगजेब को दफनाए 400 साल हो गए हैं। उसे भूल जाइए। क्या महाराष्ट्र में किसान औरंगजेब के कारण आत्महत्या कर रहे हैं? वे बीजेपी की वजह से ऐसा कर रहे हैं। राज्य सभा सांसद संजय राउत ने सवाल किया कि यदि मुगल शासक ने अत्याचार किए तो यह सरकार क्या कर रही है?

औरंगजेब से भी बदतर है

संजय राउत ने कहा किसान आत्महत्या कर रहे हैं। बीजेपी का कार्यकाल औरंगजेब से भी बदतर है। वहीं सीएम देवेंद्र फडणवीस के बयान के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा हर कोई महसूस करता है कि छत्रपति संभाजीनगर में मुगल शासक औरंगजेब की कब्र को हटा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा था लेकिन इसे कानूनी दायरे में किया जाना चाहिए क्योंकि पिछली कांग्रेस सरकार ने इस स्थल को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के संरक्षण में रखा था।

यह भी पढ़ें : दिल्ली कैपिटल्स ने किया नए कप्तान का ऐलान, केएल राहुल की जगह इस खिलाड़ी को मिली कमान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें