Maharashtra : मैं कोई चुनाव नहीं लड़ना चाहता, 14 बार चुनाव लड़ा हूं : शरद पवार
Maharashtra : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी। 23 को मतगणना होगी। अब शरद पवार ने राजनीति में संन्यास के संकेत दिए हैं। ऐसे में शरद पवार ने कहा कि अब तक 14 बार चुनाव लड़ा हूं, सत्ता नहीं चाहिए, बस समाज के लिए काम करना चाहता हूं। राज्यसभा जाऊं या नहीं। लोकसभा तो मैं नहीं लड़ूंगा। कोई भी चुनाव नहीं लड़ूंगा। कितने चुनाव लड़े जाएं? अब तक 14 चुनाव हो चुके हैं।
शरद पवार ने कहा कि मैं सत्ता में नहीं हूं। मैं राज्यसभा में हूं। मेरे पास अभी भी डेढ़ साल का वक्त बाकी है। डेढ़ साल बाद मुझे सोचना होगा कि राज्यसभा जाऊं या नहीं। लोकसभा तो मैं नहीं लड़ूंगा। कोई भी चुनाव नहीं लड़ूंगा। कितने चुनाव लड़े जाएं? अब तक 14 चुनाव हो चुके हैं। आपने एक बार भी घर नहीं बैठाया मुझे। हर बार मुझे निर्वाचित कर रहे हैं तो कहीं तो थमना ही चाहिए। मैंने इस सूत्र पर काम करना शुरू कर दिया है कि नई पीढ़ी को अब आगे आना चाहिए।
शरद पवार ने कहा कि मैं कोई चुनाव नहीं लड़ना चाहता। चुनाव को लेकर मुझे अब रुकना चाहिए और नई पीढ़ी को आगे आना चाहिए। अब तक 14 बार चुनाव लड़ा हूं, सत्ता नहीं चाहिए, बस समाज के लिए काम करना चाहता हूं। कहीं तो रुकना ही पड़ेगा। बता दें कि शरद पवार की 14 साल की उम्र है इस उम्र में भी वह राजनीति में सक्रिय हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग होगी। 23 को मतगणना होगी। ऐसे में शरद पवार ने अपने चुनाव लड़ने को लेकर स्थिति साफ की है। अब उन्हें चुनाव नहीं लड़ना है। अजित पवार से लेकर विपक्षी नेताओं ने उम्र को लेकर निशाना साधा है। अजित पवार ने पवार ने कहा था कि उम्र के इस पढ़ाव पर उन्हें घर में रहना चाहिए, पता नहीं वो कब संन्यास लेंगे।
AAP की टीम डेराबस्सी ने चब्बेवाल विधानसभा से पार्टी उम्मीदवार डॉ. इशांक कुमार के हक में किया प्रचार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप