Maharashtra Board Exam: ऑफलाइन मोड में होगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं, जानिए अपडेट्स

Maharashtra Board Exam 2022
नई दिल्लीः भारत में कोरोना और ओमिक्रॉन का कहर जारी है। इस बीच महाराष्ट्र शिक्षा बोर्ड (Maharashtra Board of Education) ने स्पष्ट कर दिया है कि महाराष्ट्र एसएसी और एचएससी परीक्षाएं केवल ऑफलाइन मोड में ही आयोजित की जाएंगी। जिससे छात्रों को परीक्षा देने के लिए केंद्र पर नहीं जाना पड़ेगा और कैंडिडेट ऑनलाइन परीक्षा नहीं दे पाएंगे।
मालूम हो कि बीते दिनों महाराष्ट्र के 10वीं और 12वीं के छात्रों ने राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ के घर के पास विरोध प्रदर्शन किया था। दरअसल छात्रों की मांग थी कि मौजूदा माहौल को देखते हुए परीक्षाएं ऑनलाइन कराई जाएं, यह छात्रों की सुरक्षा का मामला है। जिसके बाद बोर्ड ने तमाम मुद्दों को ध्यान में रखते हुए परीक्षा ऑफलाइन कराने का फैसला लिया।
इस दौरान कोविड दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा ताकि छात्रों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। आपको बता दें कि जानलेवा कोरोना से बचाव के लिए केंद्रों की भी संख्या बढ़ाई जाएगी। इतना ही नहीं एक क्लास में सिर्फ 25 से छात्रों को बैठने की अनुमति होगी। जबकि जो छात्र कोरोना से संक्रमित है उनके लिए परीक्षा बाद में आयोजित की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक एक कक्षा में कम से कम छात्रों को रखने के साथ ही उन्हें मेडिकल हेल्प भी दी जाएगी। इसके अलावा हर सेंटर में मेडिकल हेल्प मौजूद रहेगी। इसके साथ ही कोरोना सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा। हालांकि, महामारी कोरोना का प्रकोप अभी टला नहीं है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कि कई राज्यों में अभी भी कई प्रतिबंध लागू हैं।