‘महाराष्ट्र में बिटकॉइन नहीं चलेगा बल्कि…’, सुप्रिया सुले-नाना पटोले बिटकॉइन घोटाले पर शिवसेना उद्धव गुट का हमला

Nana Patole - Supriya Sule

Nana Patole - Supriya Sule

Share

Maharashtra : NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले और कांग्रेस नेता नाना पटोले पर लगे आरोप पर शिवसेना (UBT) नेता आनंद दुबे ने कहा, “महाराष्ट्र के 90% लोगों को ये पता ही नहीं है कि बिटकॉइन क्या है। सुप्रिया सुले का कहना है कि उन्होंने खुद कभी बिटकॉइन को नहीं समझा है… वे दोनों कभी इस मामले को जानते ही नहीं हैं… महाराष्ट्र की जनता विकास पर बात करती है, किसान और नौजवान पर बात करती है… लोगों को अपने रोजमर्रा के जीवन में जिन मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है उससे वो निजाद पाना चाहते हैं… भाजपा के खिलाफ बहुत मत पड़ रहे हैं…यहां बिटकॉइन नहीं चलेगा बल्कि विनोद तावड़े का पैसा बांटने का कार्यक्रम चल रहा है।”

‘महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के पक्ष में सरकार बनने वाली है’

शिवसेना (UBT) नेता आनंद दुबे ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के मतदान प्रतिशत पर कहा, “महाराष्ट्र में विधानसभा के चुनाव कल ही संपन्न हो गए। देर रात जो वोट प्रतिशत आया है वो बहुत ही संतोषजनक है। 65.11% मतदाताओं ने मतदान किया है… अमूमन देखा गया है कि जिस भी राज्य में ज्यादा मतदान होता है वहां पर परिवर्तन होने वाला होता है… जब लोग घरों से बाहर निकलकर मतदान करते हैं तो इसका अर्थ ये है कि लोग वर्तमान सरकार के काम से खुश नहीं है… जो प्रतिशत बढ़ा है वो महाविकास अघाड़ी के पक्ष में रहेगा… ये अच्छी बात है कि लोकतंत्र के इस महान पर्व में लोग गंभीरतापूर्वक आगे आए हैं और उन्होंने मतदान किया है… हमें उम्मीद है कि महाविकास अघाड़ी के पक्ष में सरकार बनने वाली है।”

क्या है मामला?

महाराष्ट्र के मतदान से पहले भाजपा और महाविकास अघाड़ी दोनों आरोपों के घेरे में थी। एक ओर जहां भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप लगा। वहीं पूर्व आईपीएस रवींद्रनाथ पाटिल ने महाविकास अघाड़ी के नेताओं को घेरा। उन्होंने आरोप लगाया कि महाविकास अघाड़ी में शामिल एनसीपी शरद गुट की नेता सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी में बिटकॉइन की हेराफेरी की। बिटकॉइन के बदले में मिली नकदी का वह विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल कर रहे हैं। इस बीच सुप्रिया सुले और नाना पटोले का वायरल ऑडियो भी सामने आया। भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने दोनों नेताओं पर जमकर निशाना साधा और उनसे जवाब मांगा है।

ये भी पढ़ें: ‘गौतम अडानी गिरफ्तार हों, PM मोदी हर बार बचाते हैं’, अमेरिकी कोर्ट के आरोप पर बोले राहुल गांधी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *