Bageshwar Dham Sarkar: प्रयागराज में माघ मेला का आयोजन, बागेश्वर धाम को मिलेगा संतों का साथ
Prayagraj: विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने आज प्रयागराज में संत सम्मेलन बुलाया है, जिसमें देशभर से 500 से ज्यादा के संतो के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। सूत्रो के मुताबिक, प्रयागराज में माघ मेला का आयोजन किया गया है, जहां पर VHP का कैम्प भी है। इस कैंप में आज दोपहर ढाई बजे विश्व हिंदू परिषद की ओर से संत सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
सम्मेलन में धर्तांतरण, लव जिहाद, लिव इन रिलेशनशिप, गंगा प्रदूषण, समान नागरिक संहिता और जनसंख्या नियंत्रण कानून के साथ ही भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने की मांग के एजेंडे पर चर्चा कि जाएगी। साथ ही बागेश्वर धाम और रामचरित मानस पर की जा रही विवादित बयानबाजी पर भी गहन चर्चा और मंथन किया जाएगा।
बागेश्वर धाम सरकार को लेकर आज के संत सम्मेलन में किसी बड़े ऐलान की प्रबल संभावना भी जताई जा रही है। माना जा रहा है कि संत सम्मेलन में मौजूद संत समाज बागेश्वर बाबा को समर्थन देने का ऐलान कर सकता है।