40 साल बाद हटा यूनियन कार्बाइड का कचरा, CM मोहन यादव बोले – ‘पर्यावरण पर कोई असर नहीं…’

Madhya Pradesh : 40 साल बाद हटा यूनियन कार्बाइड का कचरा, CM मोहन यादव बोले - 'पर्यावरण पर कोई असर नहीं...'
Madhya Pradesh : 40 साल पहले भोपाल में गैस त्रासदी हुई थी। यूनियन कार्बाइड के कचरे को हटाया गया है। इसी कड़ी में सीएम मोहन यादव ने बुधवार कहा कि पिछले 40 सालों से भोपाल के लोग इस कचरे के साथ जी रहे थे। इस कचरे के निपटान में भारत सरकार के कई संगठन शामिल थे।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि हमने भोपाल से यूनियन कार्बाइड का करीब 358 मीट्रिक टन का कचरा हटाया है। पिछले 40 सालों से भोपाल के लोग इस कचरे के साथ जी रहे थे। इस कचरे के निपटान में भारत सरकार के कई संगठन शामिल थे। इस कचरे के निपटान से पर्यावरण पर कोई असर नहीं पड़ा है। पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से हुई। हमारी कोशिश यह भी है कि इस मुद्दे का राजनीतिकरण न हो।
सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय आज दिन में 3 बजे से इस मामले में बातचीत करेंगे और जन प्रतिनिधियों को विस्तार से कचरा उत्पादन की प्रक्रिया की जानकारी देंगे, जो लोग इस मामले पर राजनीति कर रहे हैं, मैं उनसे कहना चाहूंगा कि कोर्ट के निर्देश के अनुसार सरकार कार्य कर रही है। हमें जनता की भी चिंता है। ॉ
जानें क्या है मामला
जानकारी के लिए बता दें कि 40 साल पहले भोपाल में गैस त्रासदी हुई थी। अब कचरे से निजाद मिल गई है। इस घटना में 5000 से अधिक लोग मारे गए। यह ऐसी त्रासदी थी। आज भी भोपाल के लोग भूल नहीं पाते हैं। कारखाने से यूनियन कार्बाइड के कचरे को हटाया गया। 377 टन का कचरा था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 1 जनवरी से कचरे को हटाने का काम शुरू कर दिया गया था, जो कचरा था, उसे कंटेनर में भरकर ले जाया गया। धार जिले के पीथमपुर औद्योगिक की तरफ ले जाया गया। इसके साथ इस कचरे को जला दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : दलित-आदिवासियों के खिलाफ जातिगत अत्याचारों को दे रहे बढ़ावा, मल्लिकार्जुन खरगे का बीजेपी पर आरोप
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप