नरसिंहपुर में 26 मई को होगा कृषि उद्योग समागम का शुभारंभ, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताई विशेषताएं

मुख्यमंत्री मोहन यादव
Madhya Pradesh Narmadapuram : मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में 26 मई को आयोजित कृषि उद्योग समागम का का शुभारंभ होनें जा रहा है. जिसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) भी शामिल होंगे वह यहां आयोजित कृषि उद्योग समागम का शुभारंभ करेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित मंत्रीगण, अधिकारी, उद्योगपति, सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि, किसान, आमजन आदि भी मौजूद रहेंगे.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दी जानकारी
मोहन यादव (Mohan Yadav) ने कहा कि कृषि उद्योग समागम उद्योगपतियों कृषक उत्पादक संगठनों एवं नीति निर्माताओं के बीच संवाद, नीति प्रस्तुति एवं सहयोग के अवसर प्रदान करेगा. मध्यप्रदेश में कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने, खाद्य प्र-संस्करण में निवेश आकर्षित करने और किसानों को बेहतर बाजार से जोड़ने के लिए “कृषि उद्योग समागम 2025” का आयोजन किया जा रहा है
सिंचाई की क्षमता 7 लाख से बढ़ाकर 55 लाख
अपनी बात को आगे रखते हुए सीएम मोहन यादव नें कहा, प्रदेश में सिंचाई की क्षमता 7 लाख से बढ़ाकर 55 लाख हेक्टेयर की गई है और लक्ष्य 100 लाख हेक्टेयर किया गया है. यहां आने वाले समय में नर्मदापुरम (Madhya pradesh narmadapuram) औद्योगिक हब बनेगा. दरअसल मोहन यादव ने सिवनी मालवा में 97.07 करोड़ रुपये के 31 कार्यों का लोकार्पण और 102.94 करोड़ रुपये के 48 कार्यों का भूमि-पूजन किया है.
सिवनी मालवा में बनेगा खेल स्टेडियम
इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया की नर्मदापुरम और उसके पास स्थित आसपास के क्षेत्रों को महानगर के रूप में विकसित किया जाएगा साथ ही सिवनी मालवा में खेल स्टेडियम भी बनाया जाएगा. जिसके बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) सिवनी मालवा (नर्मदापुरम) में वीर सैनिकों के सम्मान में निकाली गई “तिरंगा यात्रा” में शामिल हुए.
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा – ‘अब खोखले भाषण देना बंद कर दीजिए’
कार्यक्रम का क्या है उद्देश्य
दरअसल “कृषि उद्योग समागम 2025” (Agro-Industry Conference) का आयोजन मध्य प्रदेश में कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने, खाद्य प्रसंस्करण में निवेश आकर्षित करने और साथ ही किसानों को एक बेहतर बाजार से जोड़ने के लिए किया जा रहा है.
बता दें कि यह समागम उद्योगपतियों कृषक उत्पादक संगठनों एवं नीति निर्माताओं के बीच नीति प्रस्तुति, संवाद और सहयोग के अवसर प्रदान करेगा. जिसके चलते, कार्यक्रम में उद्योग इकाइयों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया जाऐगा. हालांकि किसानों की आय बढ़ाने को लेकर मध्य प्रदेश में राज्य सरकार खेती को लाभकारी बनाने की दिशा में हर संभव मदद कर रही है.
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप