कौन झूठा, कौन सच्चा… डीपीआरओ का इनकार, लोगों ने जारी की क्लिप

Madhepura update

फोटो में लोग लाल घेरे में डीएम की मौजूदगी का दावा कर रहे हैं।

Share

Madhepura update: मधेपुरा सड़क हादसे में नया मोड़ सामने आया है। एक ओर जहां  डीपीआरओ कुंदन कुमार सिंह ने बयान जारी किया था। उन्होंने अपने बयान में कहा था घटना के समय डीएम मधेपुरा कार में मौजूद नहीं थे। वहीं इस मामले में एक वीडियो वायरल किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि वायरल वीडियो घटना के बाद का है। इसमें लोग घटनास्थल पर डीएम की मौजूदगी का दावा कर रहे हैं।

Madhepura update: क्या कहा था डीपीआरओ ने

डीपीआरओ कुंदन कुमार सिंह ने अपने जारी बयान में कहा था कि वाहन में तकनीकी खामियां थीं। तकनीकी खामियों को दूर करवाना था। वाहन तकनीकी खामियों को दूर करवाने के लिए जा रहा था या वापस आ रहा था, यह जांच का विषय है। वहीं उन्होंने डीएम के गाड़ी में होने की बात से भी इनकार किया है।

Madhepura update: हादसे में तीन की गई थी जान

मंगलवार सुबह करीब 7 बजे मधेपुरा डीएम की गाड़ी फुलपरास में अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया गया कि मधेपुरा डीएम की गाड़ी पटना से मधेपुरा की ओर जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस गाड़ी में डीएम भी सवार थे। इस दुर्घटना में कार से चार लोग कुचल गए। इसमें एक महिला, एक बच्चे और एक एनएचएआई कर्मचारी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं इस हादसे में एक अन्य भी घायल हो गया।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: Follow-up: इंश्योरेंस न पॉल्यूशन का प्रमाण…फिर भी दौड़ी साहब की कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *