Lucknow: ‘SC जाति की स्कॉलरशिप को सपा सरकार ने रोकने का काम किया’ : CM योगी

Lucknow: 'SC जाति की स्कॉलरशिप को सपा सरकार ने रोकने का काम किया' : CM योगी

Share

Lucknow: भाजपा की एक दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति बैठक रविवार 14 जुलाई को लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय के अंबेडकर सभागार में हुई. इस बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ, पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए. बैठक के दौरान सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

Lucknow: सीएम योगी का विपक्ष पर हमला

उत्तर प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक में सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “याद कीजिए मुहर्रम के समय में सड़कें खाली हो जाया करती थीं। आज मुहर्रम आयोजित हो रहा है इसका पता भी नहीं लग रहा। ताजिया के नाम पर घर तोड़े जाते थे, पिपल के पेड़ काटे जाते थे, सड़कों के तार हटाए जाते थे। आज कहा जाता है किसी गरीब की झोपड़ी नहीं हटेगी. आज कहा जाता है सरकार नियम बनाएगी, त्योहार मनाने हैं तो नियमों के अंतर्गत मनाओ नहीं तो घर बैठ जाओ.”

सीएम योगी ने आगे कहा, “समाजवादी पार्टी की सरकार के समय कन्नौज के मेडिकल कॉलेज की चर्चा हुई. कन्नौज के मोडिकल कॉलेज का नाम बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के नाम पर था। समाजवादी पार्टी के तत्कालीन मुख्यमंत्री ने नाम बदल दिया. इन्होंने धर्म के आधार पर SC-ST को मिलने वाले आरक्षण पर सेंध लगाने का भी काम किया था। 2016 में SC जाति की स्कॉलरशिप को समाजवादी पार्टी की सरकार ने रोकने का काम किया था.

ये भी पढ़ें- Kasganj: बेटे की शादी से पहले समधन को दिल दे बैठा समधी, फिर लेकर हुआ फरार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *