UP: मां ने डांटा तो लड़की ने नदी में लगा दी छलांग, बचाने पहुंचा लड़का नदी में डूब गया
Lucknow news: उत्तरप्रदेश में एक नाबालिग ने गोमती नदी में छलांग लगा दी. उसे बचाने के लिए एक लड़का भी नदी में कूद पड़ा. लड़की को बचाने के चक्कर में लड़के की जान चली गई. वहीं लड़की को सुरक्षित बचा लिया गया.
मामला लखनऊ के मदेयगंज थाना छेत्र के पक्के पुल का बताया जा रहा है. बताया गया कि मानसी निगम(12) अपनी मां की डांट से झुब्ध थी. इस पर उसने मंगलवार रात नदी में छलांग लगा दी. इस दौरान शादाब नाम के लड़के ने लड़की को छलांग लगाते देखा तो वो उसे बचाने के लिए नदी में कूद पड़ा. कुछ देर बाद लड़का नदी में ही लापता हो गया.
उधर लड़की के नदी में छलांग लगाने पर इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी गई. इसके बाद गोताखोर लड़की को ढूंढन के लिए नदी में उतरे. तकरीबन एक घंटे के भीतर गोताखोरों को नदीं में दिखा कि पीठ के बल कुछ तैर रहा है. पास से देखा तो पता लगा वो लड़की ही है.
गोताखोरों ने जैसे ही उसे बाहर निकाला वो चीख पड़ी. इसके बाद आनन-फानन में लड़की को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं शादाब को काफी देर तलाश करने के बाद वो बेहोशी की हालत में नदीं में मिला. अस्पताल वालों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
यह भी पढ़ें: Bihar- 8 से 12 महीने के भीतर एक नई सरकार बनेगी : सुधाकर सिंह, सांसद
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप